India vs England 5th Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए। यानी भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 20 से ज़्यादा रन बना लिए हैं। बेन डकेट और जैक क्रॉली क्रीज़ पर हैं।
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमट गई। यानी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 23 रनों की बढ़त मिली। यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। भारतीय टीम इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तभी बराबरी कर पाएगी जब वह यह मैच जीतेगी। अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ होता है या इंग्लैंड जीत जाता है, तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम सीरीज हार जाएगी।
भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने महज 44 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इस दौरान यशस्वी को दो जीवनदान भी मिले। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 396 रन बनाए।
यशस्वी ने 164 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। इसके बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। जडेजा 53 और जुरेल 34 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा के आउट होने के बाद, वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला और मात्र 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल थे।
अन्य प्रमुख खबरें
icc women world cup final : दीप्ति शर्मा रही प्लेयर ऑफ द सीरीज, ट्रॉफी माता-पिता को किया समर्पित
IND vs AUS 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर
टी20 सीरीज : वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम घोषित, जैमीसन और सोढ़ी की वापसी
Kane Williamson: टी20 वर्ल्ड कप से पहले केन विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
IND W vs SA W Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
Salman Mirza : पाक ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया, फहीम और सलमान मिर्जा की शानदार गेंदबाजी
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा