Pakistan vs West Indies 2nd T20 : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 मैच दो विकेट से जीत लिया। फ्लोरिडा में खेले गए मैच में जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 53 के स्कोर तक अपने चार बल्लेबाज गंवा दिए थे।
यहां से कप्तान सलमान आगा ने हसन नवाज के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान चुनौतीपूर्ण स्कोर तक नहीं पहुंच सका। सलमान आगा ने 33 गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए, जबकि हसन नवाज ने 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल था। विपक्षी टीम की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि गुडाकेश मोती ने दो विकेट लिए। अकील हुसैन, शमर जोसेफ और रोस्टन चेज ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में वेस्टइंडीज ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 20 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान शाई होप ने टीम के खाते में 21 रनों का योगदान दिया, जबकि जेसन होल्डर ने 10 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि सैम अयूब ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और सूफियान मुकीम ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। पाकिस्तान ने सीरीज़ का पहला मैच 14 रनों से जीता था, जिसके बाद अगला मैच वेस्टइंडीज़ ने जीता। अब 4 अगस्त को खेला जाने वाला सीरीज़ का आखिरी मैच निर्णायक बन गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी; अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई करोड़ों की बारिश
IPL Auction में 14.20 करोड़ में बिका अमेठी का लाल Prashant Veer, जिले में जश्न का माहौल
ICC Women ODI Rankings : लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL Auction 2026 LIVE: आईपीएल की नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट हुई अपडेट , जोड़े गए 19 नए नाम
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर