India vs England 5th Test Live Score: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम गुरुवार 31 जुलाई यानी आज से केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहा है। इंग्लैंड ने पाचवें टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया है। इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम तीन बदलावों के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर हो गए है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की टीम ने मैच से पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। बेन स्टोक्स समेत चार खिलाड़ी इस निर्णायक टेस्ट मैच से बाहर हैं। स्टोक्स ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में चोटिल हो गए थे, उन्हें अपना दाहिना कंधा पकड़े देखा गया था। उनकी जगह ओली पोप पांचवें टेस्ट में टीम की कमान संभाल रहे हैं। स्टोक्स के अलावा तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स इस मैच में नहीं खेलेंगे। जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें टीम इंडिया को सिर्फ़ दो मैचों ही जीत नसीब हो सकी, जबकि छह मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं सात मैच ड्रॉ रहे हैं। फिलहाल इंग्लैंड सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। अब भारत के पास आखिरी मैच जीतकर सीरीज़ ड्रॉ कराने का मौका है। अगर भारत हार जाता है तो वह यह सीरीज गंवा देगा।
India Playing XI : केएल राहुल, साई सुदर्शन, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
England Playing XI: जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, ओली पोप (कप्तान), जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग्यू, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन ।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC Women ODI Rankings : लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
IND vs SA: भारत को बड़ा झटका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
IPL Auction 2026 LIVE: आईपीएल की नीलामी से पहले खिलाड़ियों की लिस्ट हुई अपडेट , जोड़े गए 19 नए नाम
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त