West Indies vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पांचवें व अंतिम T20 में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से रौंदकर श्रृंखला 5-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब किसी टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सभी मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम की हो। बैसेटेरे में खेले गए इस मैच में टिम डेविड, मिशेल ओवेन और कैमरन ग्रीन की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर शेष रहते शानदार जीत हासिल की।
इस मैच में टॉस हारकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य रखा। मेजबान टीम के लिए शिमरोन हेटमायर 52 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हालांकि जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने 25 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद, कैमरून ग्रीन 32, टिम डेविड 30 और मिशेल ओवेन 37 रन ने पारी को संभाला। अंतिम में आरोन हार्डी ने 28 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज के लिए, अकील हुसैन ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। बेन ड्वारशुइस ने चौथे ओवर में ब्रैंडन किंग (11) और कप्तान शाई होप (9) को आउट करके टीम को शुरुआती शुरुआत दिलाई। वेस्टइंडीज 64 रनों पर चार विकेट गिर गए थे। यहां से शिमरोन हेटमायर ने संघर्ष किया और 31 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे।
ऐसा लग रहा था कि हेटमायर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाएंगे, लेकिन ड्वारशुइस ने धीमी बाउंसर पर उन्हें लंबा शॉट खेलने पर मजबूर कर दिया और लॉन्ग-ऑफ पर सीन एबॉट ने उनका कैच लपक लिया। हेटमायर के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज 19.4 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है और मेज़बान टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पहले जहां वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज़ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा वहीं अब पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान टीम का सफाया कर दिया है। इस तरह कंगारू टीम ने मेज़बान टीम का 8-0 से सफाया कर दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : एडिलेड टेस्ट के लिए कमिंस, लियोन की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में वापसी, ख्वाजा बाहर
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI