IND Vs PAK WCL : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया है। इसके साथ ही टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक EaseMyTrip ने भी इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया है।
EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया – 'हम इंडिया चैंपियंस की प्रदर्शन की सराहना करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ यह सिर्फ एक मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। हम भारतीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मैच का समर्थन नहीं करेंगे। पहले देश, बाद में बिज़नेस।'
भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत खराब की थी और पहले तीन मैच (दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ) हार गया था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत (145 रन, 5 विकेट से) से सेमीफाइनल में पहुँचे। स्टुअर्ट बिन्नी (50 रन) और यूसुफ पठान (21*) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
WCL आयोजकों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत की अनुपस्थिति में पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुँच जाएगा या कोई और टीम सेमीफाइनल खेलेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Ind vs Eng : कंधे की चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज, इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
NZ VS ZIM : टॉम लैथम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर, सैंटनर होंगे कप्तान
टी20 सीरीज़: मैक्सवेल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, सीरीज में आस्ट्रेलिया ने बनाई 4-0 की बढ़त
India vs England: जो रूट का ऐतिहासिक शतक, पोंटिंग-द्रविड़ और कैलिस को छोड़ा पीछे
India vs England : टीम इंडिया की पहली पारी 358 रन पर सिमटी, चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे पंत