India vs England 5th Test Live Score: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 'द ओवल' खेला जा रहा है। पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन, पहले सत्र के शुरुआती ओवरों में ही भारतीय टीम पहली पारी में 224 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 204 रनों से की।
खेल शुरू होने के कुछ ओवर बाद ही 218 के स्कोर पर भारतीय टीम को नायर के रूप में सातवां झटका लगा। नायर 57 रन बनाकर जोश टैंग की गेंद पर आउट हुए। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर भी 26 रन बनाकर चलते बने। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी 224 रनों पर सिमट गई। जबकि सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं आकाश दीप शून्य पर नाबाद लौटे।
पहले दिन भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह बिखर गया। जायसवाल 2 और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गिल 21 रन बनाकर रन आउट हुए। जडेजा 9 और ध्रुव जुरेल 19 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 21.4 ओवर में मात्र 33 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा, जोश टंग ने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स को 1 विकेट मिला।
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत शानदार तरीके से की है। जैक क्रॉली (zak crawley) और बेन डकेट ने मिलकर 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 76 रन बना डाले। भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज बराबर करने के लिए टीम इंडिया को यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। इसके लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड को पहली पारी में जल्द से जल्द समेटना होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया