India vs England: अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव तय, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

खबर सार :-
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। मैनचेस्टर मैच ड्रॉ होने के बाद, भारत की नजर आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज़ बराबर करने पर होगी। कप्तान शुभमन गिल आखिरी टेस्ट की प्लेइंग-11 में कुछ अहम बदलाव करते नज़र आ सकते हैं।

India vs England: अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव तय, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
खबर विस्तार : -

India vs England 5th Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट बुधवार, 31 जुलाई से 'केनिंगटन ओवल' में शुरू होगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए जीतना बेहद जरूरी है। भारत की नजरें अंतिम मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने पर रहेंगी। फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से सीरीज में आगे है। अब अंतिम मैच में  भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव लगभग तय है। टीम में तीन से चार बदलाव होने की पूरी संभावना है। 

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल एक बार फिर सलामी जोड़ी के तौर पर नजर आएंगे। दोनों ने बीच-बीच में अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका दिया जाएगा। जबकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर उतरेंगे। इनसे काफी उम्मीदें हैं। ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उनकी जगह एन जगदीशन को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय लग रहा है।

India vs England: जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस

गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के आखिरी टेस्ट मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। सीरीज से पहले ही साफ़ कर दिया गया था कि बुमराह 5 में से 3 टेस्ट मैच ही खेलेंगे। सीरीज में अब तक बुमराह ने चार में से तीन मैच खेले चुके हैं। अगर बुमराह इस निर्णायक टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो मोहम्मद सिराज पेस अटैक की अगुवाई करते नजर आएंगे। अगर आकाशदीप फिट रहते हैं, तो वह भी उनका साथ दे सकते हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को तीसरे पेसर के तौर पर डेब्यू का मौका मिल सकता है। अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर का पांचवें टेस्ट से बाहर होना तय है। 

IND vs ENG 5st Test Pitch Report: कैसी होगी ओवल की पिच

केनिंग्टन ओवल की पिच स्पिन के अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। यह गेंदबाज़ नेट सेशन में खूब पसीना बहाता नज़र आया है। हालांकि, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने पिछले मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, इसे देखते हुए उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा। अंतिम ग्यारह के लिए काफ़ी मंथन हो सकता है।

IND vs ENG 5th Test Weather Update: कैसा रहेगा मौसम

इस मैच में बारिश की संभावना है। पहले दिन काले बादल छाए रह सकते हैं। बारिश भी आ सकती है। मैच के दूसरे दिन कुछ देर के लिए बादल छाए रह सकते हैं। तीसरे दिन दोपहर तक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। चौथे दिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है। पांचवें दिन भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है।  टीम इंडिया ने 'केनिंगटन ओवल' में 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल दो मैचों में जीत मिली है। वहीं 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी। जबकि 7 मैच ड्रॉ हुए।

सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड

गौरतलब है कि मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था। जबकि टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मैच 336 रनों के अंतर से जीत लिया। इसके बाद टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन वह चूक गई। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 22 रनों के करीबी अंतर से जीता था। वहीं मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में मेज़बान टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन मेहमान टीम मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही।

India vs England Playing XI

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल,  यशस्वी जायसवाल,साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

इंग्लैंड:  ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बेथेल, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स ।

अन्य प्रमुख खबरें