Ind vs Eng : इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट से हुए बाहर, ओली पोप होंगे कैप्टन

खबर सार :-
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां निर्णायक मैच गुरूवार से ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पूर्व इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका लगा हुआ है। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के चलते मैच से बाहर हो गए हैं। आखिरी टेस्ट की कमान ओली पोप को सौंपी गई है। इंग्लैंड टीम ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं।

Ind vs Eng : इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट से हुए बाहर, ओली पोप होंगे कैप्टन
खबर विस्तार : -

Ind vs Eng : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच गुरूवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते बाहर हो गए हैं। स्टोक्स को कंधे में चोट लगी है। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मेजबान टीम ने प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए हैं। स्टोक्स दाहिने कंधे में चोट के कारण नहीं खेलेंगे, जबकि स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के साथ तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
 

इंग्लैंड टीम ने किए हैं चार बदलाव 

इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे है। उसकी कोशिश आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने की है, जबकि भारत बराबरी करने के इरादे से उतरेगा।

सीरीज में स्टोक्स 304 रन बनाने के साथ ले चुके हैं 17 विकेट 

स्टोक्स ने सीरीज में 304 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिए थे। इंग्लैंड के लिए यह बड़ा झटका है। क्योंकि इस इन-फॉर्म स्टार को तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 4 टेस्ट मैचों में 304 रन बनाए हैं, जिसमें मैनचेस्टर में लगाया गया शतक भी शामिल है। उन्होंने 25.24 की औसत से 17 विकेट लिए हैं, जो इस सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं, जिसमें एक बार एक पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। भारत ने ओवल में 2 टेस्ट जीते हैं ओवल में भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 15 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। भारतीय टीम को यहां पहली जीत 1971 में मिली थी। तब भारत के कप्तान अजीत वाडेकर थे। इसके 50 साल बाद टीम इंडिया ने 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में ओवल में टेस्ट मैच जीता था। 

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

अन्य प्रमुख खबरें