Ind vs Eng : जो रूट ने 537 रन बनाकर किया ऐसा कारनामा... जो भारत के खिलाफ दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

खबर सार :-
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया है। मेजबान इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए सिर्फ 35 रनों की दरकार है जबकि इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 4 विकेट लेने हैं। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो कारनामा दुनिया का कोई बल्लेबाज भारत के खिलाफ नहीं कर पाया है।

Ind vs Eng : जो रूट ने 537 रन बनाकर किया ऐसा कारनामा... जो भारत के खिलाफ दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया
खबर विस्तार : -

Joe Root Record : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने जमकर रन बरसाए। पांच मैचों की इस सीरीज में रूट 537 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही इंग्लिश बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। जो रूट भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में तीन बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Joe Root Record : जो रूट ने 2014 और 2021 में भी बनाए थे 500 से अधिक रन 

बताते चलें कि इससे पहले जो रूट ने 2021 और 2014 में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। रूट ने 2021 सीरीज में कुल 737 रन बनाए थे। तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। इसके अलावा, उन्होंने 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में 518 रन बनाए थे। उस समय एमएस धोनी भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे। इस बार शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।

Joe Root Record : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

जो रूट मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सीरीज़ में उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए हैं। इस दौरान वे 3 शतक लगाने में कामयाब रहे। इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के नाम है। गिल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए। गिल इस टेस्ट सीरीज़ में एक दोहरे शतक सहित 4 शतक लगाने में कामयाब रहे।

ओवल टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को चाहिए 4 विकेट 

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन मेजबान टीम को यह मैच जीतने के लिए 35 रनों और भारत को 4 विकेट की दरकार है।

अन्य प्रमुख खबरें