Joe Root Record : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने जमकर रन बरसाए। पांच मैचों की इस सीरीज में रूट 537 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही इंग्लिश बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका। जो रूट भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में तीन बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बताते चलें कि इससे पहले जो रूट ने 2021 और 2014 में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। रूट ने 2021 सीरीज में कुल 737 रन बनाए थे। तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। इसके अलावा, उन्होंने 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में 518 रन बनाए थे। उस समय एमएस धोनी भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे। इस बार शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
जो रूट मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सीरीज़ में उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए हैं। इस दौरान वे 3 शतक लगाने में कामयाब रहे। इस सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के नाम है। गिल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए। गिल इस टेस्ट सीरीज़ में एक दोहरे शतक सहित 4 शतक लगाने में कामयाब रहे।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन मेजबान टीम को यह मैच जीतने के लिए 35 रनों और भारत को 4 विकेट की दरकार है।
अन्य प्रमुख खबरें
Dunith Wellalage: पिता की मौत से इस क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, एशिया कप छोड़कर स्वदेश लौटा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Asia Cup 2025 Handshake Controversy : Pycroft बने विवाद के केंद्र में, ICC और PCB आमने-सामने
Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, श्रीलंका ने 6 विकेट से दी शिकस्त
Asia Cup 2025 की तैयारी: भारत की ट्रेनिंग में मस्ती के साथ कठिन परिश्रम
PAK VS UAE : पाक क्रिकेट टीम का होटल से प्रस्थान, ASIA CUP 2025 मैच में हुई देरी
Ind vs Aus : स्मृति मंधाना का दूसरा सबसे तेज वनडे शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 का लक्ष्य
ICC Ranking: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 गेंदबाजों के शीर्ष, भारतीय स्पिनरों का दबदबा
Asia Cup 2025: जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब श्रीलंका, सुपर-4 में पहुंचना अफगानिस्तान का लक्ष्य
Happy Birthday R. Ashwin: नये गेंदबाजों के लिए प्रेरणा है इस महान गेंदबाज का करियर