Ind vs Eng : कंधे की चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज, इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं

खबर सार :-
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही इंग्लैंड टीम को इस टेस्ट मैच के दौरान करारा झटका लगा है। इंग्लैंड टीम के प्रमुख गेंदबाज क्रिस वोक्स फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। कंधे में लगी गंभीर चोट के चलते वह इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

Ind vs Eng : कंधे की चोट के चलते टेस्ट मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज, इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
खबर विस्तार : -

Ind vs Eng : इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। खेल के पहले दिन बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते समय उन्हें चोट लग गई थी। क्रिस वोक्स इंग्लैंड के एकमात्र गेंदबाज़ थे जिन्होंने सभी पांच मैच खेले, हालांकि पहले चार मैचों में उनका प्रदर्शन (10 विकेट) सामान्य रहा था क्योंकि पिच आमतौर पर सपाट थी।

Ind vs Eng : क्रिस वोक्स ऐसे हुए चोटिल

सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को करुण नायर के शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने में क्रिस वोक्स चोट खा बैठे थे। कंधे में चोट लगने के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। टेस्ट की पहली पारी में क्रिस वोक्स ने 14 ओवर फेंके थे और 46 रन देकर केएल राहुल का अहम विकेट लिया था।

Ind vs Eng : वोक्स की चोट ने बढ़ाई इंग्लैंड की मुश्किलें 

क्रिस वोक्स की चोट ने इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि उसे कप्तान बेन स्टोक्स समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो कंधे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। कार्यभार प्रबंधन के कारण जोफ्रा आर्चर को भी इस मैच से बाहर रखा गया था। गस एटकिंसन ने पहले दिन 19 ओवर में दो विकेट लिए और वोक्स की अनुपस्थिति में ज़िम्मेदारी लेने के लिए आश्वस्त दिखे।

वोक्स ने किया था ऋषभ पंत को चोटिल 

चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की लाजवाब यॉर्कर खेलने के बाद ऋषभ पंत के दाहिने पैर का अंगूठा टूट गया था। इसके बाद पंत पहली पारी में लंगड़ाते हुए बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन उसके बाद उन्हें पहले मौजूदा टेस्ट और फिर पूरी सीरीज़ से बाहर होना पड़ा। अब क्रिस वोक्स पहले ही दिन चोटिल हो गए और उन्हें पूरे मैच से बाहर होना पड़ा।
 

अन्य प्रमुख खबरें