Ind vs Eng : इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। खेल के पहले दिन बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण करते समय उन्हें चोट लग गई थी। क्रिस वोक्स इंग्लैंड के एकमात्र गेंदबाज़ थे जिन्होंने सभी पांच मैच खेले, हालांकि पहले चार मैचों में उनका प्रदर्शन (10 विकेट) सामान्य रहा था क्योंकि पिच आमतौर पर सपाट थी।
सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को करुण नायर के शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने में क्रिस वोक्स चोट खा बैठे थे। कंधे में चोट लगने के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। टेस्ट की पहली पारी में क्रिस वोक्स ने 14 ओवर फेंके थे और 46 रन देकर केएल राहुल का अहम विकेट लिया था।
क्रिस वोक्स की चोट ने इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि उसे कप्तान बेन स्टोक्स समेत कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो कंधे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। कार्यभार प्रबंधन के कारण जोफ्रा आर्चर को भी इस मैच से बाहर रखा गया था। गस एटकिंसन ने पहले दिन 19 ओवर में दो विकेट लिए और वोक्स की अनुपस्थिति में ज़िम्मेदारी लेने के लिए आश्वस्त दिखे।
चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की लाजवाब यॉर्कर खेलने के बाद ऋषभ पंत के दाहिने पैर का अंगूठा टूट गया था। इसके बाद पंत पहली पारी में लंगड़ाते हुए बल्लेबाज़ी करने आए, लेकिन उसके बाद उन्हें पहले मौजूदा टेस्ट और फिर पूरी सीरीज़ से बाहर होना पड़ा। अब क्रिस वोक्स पहले ही दिन चोटिल हो गए और उन्हें पूरे मैच से बाहर होना पड़ा।
अन्य प्रमुख खबरें
'Apollo Tyre' बना टीम इंडिया की जर्सी का नया स्पॉन्सर, BCCI ने की घोषणा
Asia Cup 2025: पाक क्रिकेट बोर्ड की मांग एन्डी पाइक्रोफ्ट को हटाने के प्रस्ताव को नकारने की संभावना
Pakistan vs India : भारत की 'नो हैंडशेक' नीति पर पाकिस्तान का विरोध
IND vs PAK: ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' की सफलता के बाद देश में जश्न, टीम इंडिया ने सेना को समर्पित की जीत
Ind vs Pak : जानिए कैसा रहेगा मौसम, पिच का मिजाज...किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?
BAN vs SL T20 : श्रीलंका ने एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Pakistan vs Oman: ओमान को 93 रनों से हराकर Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का धमाकेदार आगाज
Asia Cup : एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन तलाश रहे पाकिस्तानी कोच