Sunil Gavaskar : इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने अहम शतक लगाए, जिसकी बदौलत मैच ड्रॉ हो गया। मैच खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का मजाक उड़ाया है। स्टोक्स के अलावा उन्होंने गिल की भी तारीफ की है।
गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, 'टीम इंडिया ने जो किया उससे मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमने केवल चार विकेट गंवाए और हमने इंग्लैंड को काफी दबाव में डाल दिया। यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि क्या इंग्लैंड ने पारी घोषित करने से पहले थोड़ी देर बल्लेबाजी की थी? जब भारत ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 600 से ज्यादा रनों का लक्ष्य दिया था, तो कुछ इंग्लिश खिलाड़ियों ने कहा था कि भारत हमसे डरता है और इसलिए हमने उन्हें 600 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन मुझे याद है कि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने कहा था कि अगर भारत हमें 600 रनों का लक्ष्य भी देता है, तो हम उसे भी हासिल कर लेंगे।'
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'इसीलिए भारत ने भी ऐसा ही किया और आप 336 रन से पीछे रह गए। ये सिर्फ़ शब्द हैं। गिल की बात करें तो अगर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में होते तो मैं उनसे पूछता कि आपने 311 रनों की बढ़त क्यों ली? आप 240 रनों की बढ़त से खुश क्यों नहीं थे? जब स्टोक्स ने शतक लगाया था, तो उन्होंने अपनी पारी घोषित क्यों नहीं की और अपने गेंदबाज़ों को एक घंटा और क्यों नहीं दिया। ये SG अलग है और पहले वाला SG अलग था। इस SG ने अपना 100% दिया है।'
मैनचेस्टर टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज़ में भारत से 2-1 से आगे है। चौथे टेस्ट की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 425 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की। अब इन दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया