नई दिल्ली: मानसून का मौसम जहां एक तरफ गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं दूसरी तरफ यह कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है। हवा में नमी बढ़ने से संक्रमण और एलर्जी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। यह मौसम अस्थमा के मरीजों के लिए कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। यह जानलेवा भी हो सकता है। इस मौसम में सांस फूलना, खांसी, सीने में जकड़न, ये सभी परेशानियां अचानक बढ़ जाती हैं। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को मानसून के मौसम में खास सावधानियां बरतनी चाहिए।
यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, दुनियाभर के सैकड़ों अध्ययनों को मिलाकर इस पर एक शोध किया गया, जिसमें पाया गया कि सामान्य दिनों की तुलना में मानसून में अस्थमा से जुड़ी समस्याएं 1.18 गुना ज्यादा बढ़ जाती हैं। खासकर बच्चे और महिलाएं इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और वे अक्सर बाहर खेलते रहते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वहीं महिलाओं को घर के काम-काज जैसे- कपड़े सुखाने, झाड़ू-पोछा लगाने, नियमित सफाई आदि के कारण ज्यादा खतरा रहता है, क्योंकि फफूंद और नमी के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा रहती है। शोध में बच्चों में यह खतरा 1.19 गुना और महिलाओं में 1.29 गुना अधिक पाया गया। इसके अलावा जब तेज आंधी और बारिश होती है तो अस्थमा की समस्या 1.24 गुना बढ़ जाती है।
शोध में पता चला है कि ऐसी स्थितियों में अस्थमा के मरीजों को अस्पताल जाना पड़ता है। आपातकालीन विभाग में भर्ती होने का जोखिम 1.25 गुना बढ़ जाता है और इससे मौत का जोखिम 2.10 गुना बढ़ जाता है। यानी मानसून में लापरवाही अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा भी हो सकती है। बारिश में फफूंद, धूल, पराग और वायरल संक्रमण जैसी वजहों से मरीजों की हालत और खराब हो सकती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि कुछ आसान उपायों को अपनाकर अस्थमा के लक्षणों को काफी हद तक नियंत्रित किया जाए। इसके लिए अस्थमा के मरीजों को मानसून के मौसम में कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। इस मौसम में घर में नमी और फंगस होना आम बात है, जो अस्थमा को और बढ़ा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि घर को साफ और सूखा रखें। साथ ही हवा का प्रवाह भी होना चाहिए ताकि फंगस न बने। फर्नीचर और दीवारों पर नमी न जमने दें।
हमेशा अपने साथ इनहेलर या डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां रखें, खासकर तब जब आप बाहर जा रहे हों। बहुत जरूरी काम से ही बाहर जाएं, इस दौरान मास्क पहनना न भूलें। मास्क आपको कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखेगा। इसके अलावा बारिश के मौसम में अपने खान-पान का खास ख्याल रखें। तला-भुना, ठंडा या बासी खाना खाने से बचें। सबसे जरूरी बात यह है कि समय-समय पर डॉक्टर से अपनी जांच कराते रहें ताकि किसी भी खतरे को पहले ही टाला जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
केजीएमयू ने रचा इतिहासः दुर्लभ फेफड़ों की बीमारी का सफल इलाज: Whole Lung Lavage से मिली नई ज़िंदगी!
New Research: ब्रेन ट्यूमर के खतरे को बढ़ा रहा वायु प्रदूषण
Benefits of Garlic: हार्ट के लिए अमृत माना जाता है लहसुन
Coffee Benefits: सुबह की एक कप कॉफी में छुपा है लंबी उम्र का राज, रिसर्च में हुआ खुलासा
New AI Invention: कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा नया एआई टूल
मॉक एक्सरसाइज में सीखा खुद को सुरक्षित रखना
Monsoon Health Tips: मानसून में अच्छी सेहत के लिए रोज पीएं गुनगुना पानी, दूर होंगी बीमारियां
निरोग रहने के लिए बच्चों ने भी किया योग
Happy Father's Day 2025 : फादर्स डे पर अपने पापा को दें ये खास गिफ्ट , देखते ही मन हो जाएगा खुश
रक्तदान का महत्व बता रहे समाजसेवी
आम को यूं ही नहीं कहते फलों का 'राजा', स्वाद के साथ छिपा है खूबसूरती का राज
Eye Health Tips: आंखों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, बढ़ेगी रोशनी