नई दिल्ली: मानसून का मौसम जहां एक तरफ गर्मी से राहत दिलाता है, वहीं दूसरी तरफ यह कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है। हवा में नमी बढ़ने से संक्रमण और एलर्जी फैलने का खतरा बढ़ जाता है। यह मौसम अस्थमा के मरीजों के लिए कई तरह की परेशानियां लेकर आता है। यह जानलेवा भी हो सकता है। इस मौसम में सांस फूलना, खांसी, सीने में जकड़न, ये सभी परेशानियां अचानक बढ़ जाती हैं। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को मानसून के मौसम में खास सावधानियां बरतनी चाहिए।
यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, दुनियाभर के सैकड़ों अध्ययनों को मिलाकर इस पर एक शोध किया गया, जिसमें पाया गया कि सामान्य दिनों की तुलना में मानसून में अस्थमा से जुड़ी समस्याएं 1.18 गुना ज्यादा बढ़ जाती हैं। खासकर बच्चे और महिलाएं इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और वे अक्सर बाहर खेलते रहते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। वहीं महिलाओं को घर के काम-काज जैसे- कपड़े सुखाने, झाड़ू-पोछा लगाने, नियमित सफाई आदि के कारण ज्यादा खतरा रहता है, क्योंकि फफूंद और नमी के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा रहती है। शोध में बच्चों में यह खतरा 1.19 गुना और महिलाओं में 1.29 गुना अधिक पाया गया। इसके अलावा जब तेज आंधी और बारिश होती है तो अस्थमा की समस्या 1.24 गुना बढ़ जाती है।
शोध में पता चला है कि ऐसी स्थितियों में अस्थमा के मरीजों को अस्पताल जाना पड़ता है। आपातकालीन विभाग में भर्ती होने का जोखिम 1.25 गुना बढ़ जाता है और इससे मौत का जोखिम 2.10 गुना बढ़ जाता है। यानी मानसून में लापरवाही अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा भी हो सकती है। बारिश में फफूंद, धूल, पराग और वायरल संक्रमण जैसी वजहों से मरीजों की हालत और खराब हो सकती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि कुछ आसान उपायों को अपनाकर अस्थमा के लक्षणों को काफी हद तक नियंत्रित किया जाए। इसके लिए अस्थमा के मरीजों को मानसून के मौसम में कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। इस मौसम में घर में नमी और फंगस होना आम बात है, जो अस्थमा को और बढ़ा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि घर को साफ और सूखा रखें। साथ ही हवा का प्रवाह भी होना चाहिए ताकि फंगस न बने। फर्नीचर और दीवारों पर नमी न जमने दें।
हमेशा अपने साथ इनहेलर या डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयां रखें, खासकर तब जब आप बाहर जा रहे हों। बहुत जरूरी काम से ही बाहर जाएं, इस दौरान मास्क पहनना न भूलें। मास्क आपको कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखेगा। इसके अलावा बारिश के मौसम में अपने खान-पान का खास ख्याल रखें। तला-भुना, ठंडा या बासी खाना खाने से बचें। सबसे जरूरी बात यह है कि समय-समय पर डॉक्टर से अपनी जांच कराते रहें ताकि किसी भी खतरे को पहले ही टाला जा सके।
अन्य प्रमुख खबरें
Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी पर इन खास कोट्स और मैसेज से अपने प्रियजनों को भेजें बधाई
बिना धूप के सर्दियों में कैसे करें विटामिन डी की कमी पूरी? जानें असरदार तरीके
सर्दियों की संजीवनी है कुलथी की दाल, पथरी से मोटापे तक कई रोगों की दुश्मन
गर्भावस्था में हीमोग्लोबिन की कमी: मां और शिशु दोनों के लिए बड़ा खतरा, अपनाएं ये जरूरी उपाय
बदलते मौसम में इम्युनिटी बढ़ाने का योगिक उपाय: सूर्यभेदन प्राणायाम
Winter Eggs Benefits: सर्दियों में रोजाना खाएं अंडा, इम्यूनिटी होगी मजबूत...थकान जाएंगे भूल
मोरिंगा : बढ़ते वजन को घटाने में मददगार, शरीर को अंदर से करता है डिटॉक्स
सुपरफूड सरसों का तेलः खाने का स्वाद बढ़ाए, दिल और सेहत भी बचाए
शरीर में इस विटामिन की कमी से जल्दी आता है बुढ़ापा, जाने किन चीजों में मिलता है विटामिन बी 7
बिना काम पूरे दिन रहती है थकान तो जाएं सावधान, आपके शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी
भारत में मुंह के कैंसर की बढ़ती चुनौती: शराब और धुआं रहित तंबाकू सबसे बड़ा कारण
शिशिर ऋतु में इन आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल कर बढ़ाएं इम्युनिटी, फिट रहेगा शरीर
आयुर्वेदिक चाय से सुबह की शुरुआत, पूरा दिन बन सकता है सेहतमंद और ऊर्जावान
सर्दियों में स्वाद और सेहत का खजाना है “सरसों का साग और मक्के की रोटी”