Deepika Kakkad: लिवर की इस जानलेवा बीमारी से लड़ रही TV एक्सट्रेस दीपिका कक्कड़

खबर सार :-
मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर (liver tumor) की खतरनाक बीमारी से जूझ रही है। इस जानलेवा बीमारी की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। हमेशा मुस्कुराने वाली दीपिका ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।

Deepika Kakkad: लिवर की इस जानलेवा बीमारी से लड़ रही TV एक्सट्रेस दीपिका कक्कड़
खबर विस्तार : -

Dipika Kakkar Health Update: मशहूर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर (liver tumor) की खतरनाक बीमारी से जूझ रही है। इस जानलेवा बीमारी की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। हमेशा मुस्कुराने वाली दीपिका ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। अब जब वो इस मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं तो उनके फैंस और करीबियों की दुआएं उनके साथ हैं। इसी बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में दीपिका पहले व्हीलचेयर पर नजर आती हैं और फिर वो अस्पताल के बेड पर। पति शोएब और दीपिका की मां उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस को लिवर ट्यूमर होने की खबर के बाद लोग जानना चाहते हैं कि ये बीमारी क्या है, इसके लक्षण क्या हैं और इसका इलाज कैसे होता है।

Dipika Kakkar Health Update: लिवर ट्यूमर से जूझ रही दीपिका 


रिपोर्ट के मुताबिक, लिवर हमारे शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग है। जब लीवर में गांठ या असामान्य वृद्धि होती है, तो इसे लीवर ट्यूमर या हेपेटिक ट्यूमर कहा जाता है। ये दो प्रकार के होते हैं: बिनाइन ट्यूमर, जो कैंसर नहीं होते हैं, लेकिन अगर ये बहुत बड़े हो जाएं तो शरीर में परेशानी पैदा कर सकते हैं और मैलिग्नेंट ट्यूमर, जो घातक कैंसर होते हैं जो आस-पास के अंगों या शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल सकते हैं।

लीवर ट्यूमर के लक्षण

लीवर ट्यूमर (liver tumor) होने पर शरीर में कुछ खास लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ये लक्षण धीरे-धीरे दिखाई देते हैं और शुरुआत में हल्के हो सकते हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में, खासकर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द हो सकता है। बार-बार उल्टी या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है। पेट भारी लग सकता है या उसमें सूजन हो सकती है। त्वचा और आंखों का रंग पीला हो सकता है। मल का रंग सफेद या मिट्टी जैसा दिख सकता है। बिना किसी कारण के अचानक वजन कम हो सकता है। इसके लक्षण भूख न लगना और हर समय थकान या कमजोरी महसूस होना है।

लीवर ट्यूमर का इलाज

लीवर ट्यूमर (liver tumor) का इलाज बीमारी की स्टेज, प्रकार और मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर ट्यूमर छोटा है और लिवर ठीक से काम कर रहा है तो सर्जरी करके ट्यूमर को हटाया जा सकता है। कुछ मामलों में लिवर ट्रांसप्लांट भी किया जाता है। साइबरनाइफ जैसी मशीन से रेडिएशन देकर ट्यूमर को हटाया जाता है। कीमोएम्बोलाइज़ेशन और रेडियोएम्बोलाइज़ेशन तकनीक से कैंसर कोशिकाओं को सीधे निशाना बनाया जाता है। अब एक नई विधि कीमोथेरेपी भी उपलब्ध है। अगर कैंसर शरीर के किसी दूसरे हिस्से से लिवर में फैल गया है तो उसका भी इलाज किया जाता है।

अन्य प्रमुख खबरें