Kota Srinivasa Rao:  नहीं रहे मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

खबर सार :-
Kota Srinivasa Rao: तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसके बाद रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से सभी गहरे सदमे में हैं।

Kota Srinivasa Rao:  नहीं रहे मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
खबर विस्तार : -

Kota Srinivasa Rao: साउथ के जाने माने अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है। उन्होंने रविवार को 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीनिवास राव के निधन पर तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। श्रीनिवास राव के अंतिम संस्कार में साउथ सिनेमा की तमाम हस्तियां पहुंची। जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, प्रकाश राज, वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती समेत कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन से न केवल दक्षिण सिनेमा के लोग बल्कि पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

Kota Srinivasa Rao: अंतिम विदाई देने पहुंचे सितारे

चिरंजीवी ने श्रीनिवास राव के पार्थिव शरीर पर माला चढ़ा कर अभिनेता श्रद्धांजलि अर्पित की। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी कड़ी सुरक्षा के बीच दिवंगत अभिनेता के घर पहुंचे। इसके अलावा जूनियर एनटीआर, सामंथा, महेश बाबू,  नागा चैतन्य, रवि तेजा और एसएस राजामौली जैसी मशहूर हस्तियों सहित टॉलीवुड इंडस्ट्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। 

750 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

बता दें कि कोटा श्रीनिवास राव 1978 में 'प्रणाम ख़रीदु' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अपने 40 साल यानी 4 दशक लंबे करियर में तेलगु-हिंदी और समेत लगभग 750 फिल्मों में शानदार काम किया है। भारतीय सिनेमा में उनके बड़े योगदान के लिए उन्हें साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें कई दूसरे अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसके अलावा वह 1990 के दशक में भाजपा में शामिल हुए और 1999 में विजयवाड़ा सीट से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए। अभिनेता के निधन से प्रशंसक बेहद दुखी हैं। उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। हर कोई नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दे रहा है।
 

अन्य प्रमुख खबरें