Drishyam 3 Controversy : मलयालम सिनेमा की सबसे सफल दृश्यम अपने तीसरे पार्ट दृश्यम 3 के साथ वापस आने वाली है। लेकिन, फिल्म के रिलीज़ से पहले ही इसके हिंदी और मलयालम वर्जन को लेकर विवाद छिड़ चुका है। अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत हिंदी वर्जन की शूटिंग शुरू करने की कोशिशों पर मूल डायरेक्टर जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph) ने कड़ी आपत्ति जताई है, यहां तक कि उन्होंने कानूनी कार्रवाई की भी धमकी तक दे डाली है।
जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph), जो दृश्यम सीरीज़ के मूल निर्देशक और लेखक हैं, ने हाल ही में खुलासा किया कि हिंदी वर्जन के निर्माताओं ने मलयालम वर्जन से पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि, जीतू की आपत्ति के बाद इस पर रोक लग गई। जीतू ने हिन्दी वर्जन के निर्माताओं को कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा कि अगर हिंदी वर्जन पहले शुरू हुआ, तो यह मामला कोर्ट में सुलझाया जाएगा।
मलयालम और हिंदी वर्जन को साथ-साथ बनाने की मांग थी, लेकिन हमने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। हिंदी वर्जन को पहले शुरू करने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन जब हमने कानूनी कार्रवाई का संकेत दिया, तो वे पीछे हट गए।
जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph) ने यह भी बताया कि दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन वे इस पर लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म का क्लाइमैक्स लिख लिया है। यह एक बहुत ही दबाव वाला काम था, लेकिन अब मुझे राहत मिली है। हर दिन सुबह 3ः30 बजे उठकर मैं इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली है और मोहनलाल एक बार फिर जॉर्जकुट्टी की भूमिका निभाएंगे। हिंदी वर्जन की शूटिंग केवल तभी शुरू होगी, जब मलयालम वर्जन का काम पूरा हो जाएगा।
दृश्यम सीरीज़ ने भारतीय सिनेमा में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। 2013 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। एक साधारण केबल ऑपरेटर जॉर्जकुट्टी (मोहनलाल) की कहानी, जो अपने परिवार को बचाने के लिए पुलिस और कानून व्यवस्था को चुनौती देता है, ने सभी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
हिंदी वर्जन में अजय देवगन ने विजय सालगांवकर का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। दोनों वर्जन सुपरहिट रहीं, लेकिन जीतू जोसेफ चाहते हैं कि मूल मलयालम वर्जन को ही प्राथमिकता मिले।
फिल्म के फैंस को अब लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, उन्हें इस बात की खुशी है कि मलयालम वर्जन पहले आएगा। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जीतू जोसेफ के फैसले का समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा कि
मूल फिल्म पहले आनी चाहिए, फिर रीमेक। जीतू सर ने सही फैसला लिया।
जहां मलयालम दृश्यम 3 की रिलीज़ डेट अभी निश्चित नहीं हुई है, वहीं हिंदी वर्जन को 2026 में रिलीज़ किए जाने की उम्मीद है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हिन्दी वर्जन फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों के पर्दे पर दिखाई दे सकती है।
फिलहाल, दर्शकों को मोहनलाल की एक्टिंग और जीतू जोसेफ के डायरेक्शन का इंतजार है। क्या दृश्यम 3 अपने पिछले दो पार्ट्स की तरह ही सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर होगी? यह देखना दिलचस्प होगा!
अन्य प्रमुख खबरें
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द