Saiyaara Box Office Collection: यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सैयारा' शुक्रवार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है । अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनित पड्डा (Anit Padda) स्टारर 'सैयारा' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बॉलीवुड डेब्यू फिल्म में अनीत पड्डा और अहान पांडे की एक्टिंग देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों ने खूब पसंद किया। नतीजा ये है कि 'सैयारा' ने ओपनिंग डे पर न सिर्फ उम्मीद से ज़्यादा कमाई की है, बल्कि इतिहास भी रच दिया है। ये रिकॉर्ड अहान पांडे के नाम जुड़ा है। 'Saiyaara' किसी भी एक्टर की पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली डेब्यू फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, ये साल 2025 की अब तक की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
अहान पांडे ने 'Saiyaara' से डेब्यू किया है। जबकि यशराज फिल्म्स ने इस फिल्म के ज़रिए अनीत पड्डा (Anit Padda) को लॉन्च किया है। सैकनिक के अनुसार, इस फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को देश में 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बना लिया है। साथ ही, 'छावा', 'सिकंदर' और 'हाउसफुल 5' के बाद, यह साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म भी बन गई है। 'सैयारा' ने अक्षय कुमार की 'स्काई फ़ोर्स' और सनी देओल की 'जाट' और अजय देवगन की 'रेड 2' को पछाड़ दिया है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सैयारा' का बजट 45 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। सुबह के शो में जहां औसतन लगभग 35% सीटें भरी रहीं, वहीं शाम के शो में यह बढ़कर 50.85% और रात के शो में 66.62% हो गई। पहले दिन 20 करोड़ रुपये कमाने के बाद अब उम्मीद है कि यह शनिवार और रविवार को भी शानदार कमाई करेगी। यानी मोहित सूरी की यह फिल्म पहले वीकेंड में ही अपना बजट वसूल कर मुनाफा कमाने लगेगी।
बॉलीवुड के स्टार किड्स की बात करे तो चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे (Ahaan Panday) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए काफी आगे निकल गए है। अहान की बहन अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, जान्हवी कपूर की 'धड़क' ने 8.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि खुशी कपूर की 'लवयापा' ने पहले दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके अलावा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' ने पहले दिन मात्र 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।
अन्य प्रमुख खबरें
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द