Katrina Kaif Birthday : मॉडलिंग से शुरू किया सफर...बिना स्कूल गए सुपरस्टार बनीं बॉलीवुडी की 'बार्बी डॉल'

खबर सार :-
Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड वो स्टार अभिनेत्री, जो भारत घूमने आईं और यहीं बस गईं। उन्होंने पर्दे पर स्टारडम हासिल किया और यहीं अपना जीवनसाथी भी चुना। मॉडलिंग से शुरू हुआ सफर आज हिन्दी सिनेमा में टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं।

Katrina Kaif Birthday : मॉडलिंग से शुरू किया सफर...बिना स्कूल गए सुपरस्टार बनीं बॉलीवुडी की 'बार्बी डॉल'
खबर विस्तार : -

Katrina Kaif Birthday : बॉलीवुड की 'बार्बी डॉल' कही जाने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली कैटरीना आज भी अपनी बेमिसाल खूबसूरती और दमदार अभिनय से लाखों दिलों पर राज करती हैं। उनके चेहरे की चमक और मुस्कान आज भी वैसी ही है। कैटरीना कैफ आज भले ही इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हों, लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था।

Katrina Kaif Birthday: मॉडलिंग से शुरू हुआ सफर

कैटरीना फैफ का जन्म 16 जुलाई 1985 को हांगकांग में हुआ था। उनका असली नाम कैटरीना टर्कोटे है। कटरीना के पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के थे, जबकि उनकी मां सुजैन टर्कोट ब्रिटिश की रहने वाली हैं। साथ ही एक ब्रिटिश वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। कैटरीना के सात भाई-बहन हैं - तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें और एक बड़ा भाई। जब कैटरीना बहुत छोटी थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां ने उनका और उनके भाई-बहनों का पालन-पोषण और शिक्षा-दीक्षा की।

Katrina Kaif Birthday: कभी नहीं गई स्कूल 

कैटरीना की मां सुज़ैन एक सामाजिक संस्था में काम करने लगीं। इस वजह से उन्हें हर दो साल में देश बदलना पड़ता था। बार-बार देश बदलने के कारण कैटरीना कभी स्कूल नहीं जा पाईं। बच्चों की पढ़ाई के लिए उनकी मां ने घर पर ही ट्यूटर रख लिए थे। कैटरीना जब 14 साल की हुईं तो अपने परिवार के साथ लंदन में बस गईं और मॉडलिंग शुरू कर दी थी। लंदन में एक फैशन शो के दौरान, भारतीय फिल्म निर्माता कैज़ाद गुस्ताद ने उन्हें फिल्म 'बूम' (2003) में कास्ट किया। हालांकि यह फिल्म बहुत ज़्यादा सफल नहीं रही, लेकिन कैटरीना की प्राकृतिक सुंदरता ने सभी का ध्यान खींचा।

Katrina Kaif ने दी कई हिट फिल्में

भारत में कैटरीना का एक सफल मॉडलिंग करियर शुरू हुआ उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कैटरीना ने रोमांटिक कॉमेडी 'मैंने प्यार क्यों किया' (2005) और 'नमस्ते लंदन' (2007) से बॉलीवुड में बड़ी सफलता हासिल की। न केवल उनके अभिनय कौशल में सुधार हुआ, बल्कि उन्होंने कई बॉक्स-ऑफिस हिट फ़िल्में भी दीं। उन्होंने एक्शन थ्रिलर 'एक था टाइगर' (2012), 'धूम 3' (2013) और 'बैंग बैंग!' (2014) में जबरदस्त अभिनय किया, जो उस दशक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से थीं। 

अजब प्रेम की गजब कहानी (2009), राजनीति (2010) और ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) जैसी फिल्मों के साथ उनका करियर आगे बढ़ा। कैटरीना ने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें एक्शन फिल्म से लेकर राजनीतिक ड्रामा और रोमांटिक कॉमेडी तक शामिल। उन्होंने शीला की जवानी, चिकनी चमेली और कमली जैसे आइटम गानों से भी अपनी प्रसिद्धि और सफलता को बढ़ाया।

2021 में  विक्की कौशल से की शादी

कैटरीना ने खुद को बॉलीवुड की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक के रूप में स्थापित किया है। इसके साथ ही, अभिनेत्री कई ब्रांड्स का प्रचार करती हैं और उन्होंने 2019 में अपना कॉस्मेटिक ब्रांड 'के ब्यूटी' लॉन्च किया। वह स्टेज शोज़ में भी हिस्सा लेती हैं और अपनी मां की चैरिटी 'रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया' से भी जुड़ी हैं। जो वंचित बच्चों की मदद करती है। कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को अभिनेता विक्की कौशल से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की। 
 

अन्य प्रमुख खबरें