... जब अपनी मौत की खबर सुनकर हिल गई थी एक्ट्रेस, घर पहुंची तो माता-पिता थे बदहवास

खबर सार :-
90 के दशक में बालीवुड में कई नई हीरोइनों ने अपना डेव्यू किया। इनमें से कई एक्ट्रेस सफल रहीं और कई को असफलता का स्वाद भी चखना पड़ा। 90 के दौर में डेव्यू करने वाली इन्हीं एक्ट्रेसों में से एक नाम शिल्पा शिरोडकर का रहा। शिल्पा शिरोडकर ने किशन कन्हैया, हम, मृत्युदंड, आंखें, गोपी किशन, बेवफा सनम जैसी हिट फिल्में अभिनय किया है।

... जब अपनी मौत की खबर सुनकर हिल गई थी एक्ट्रेस, घर पहुंची तो माता-पिता थे बदहवास
खबर विस्तार : -

shilpa shirodkar : एक बार अफवाह उड़ी थी कि शिल्पा शिरोडकर की फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग के दौरान मौत हो गई थी। 1995 में आई इस फिल्म में सुनील शेट्टी लीड रोल में थे, उनके साथ शिल्पा शिरोडकर, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा भी थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान, यह अफवाह फैल गई कि शिल्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे एक्ट्रेस के घर में हड़कंप मच गया। हालांकि, बाद में मेकर्स ने उन्हें बताया कि यह फिल्म का प्रमोशन स्टंट था। हाल ही में 'पिंकविला' से बातचीत में, शिल्पा शिरोडकर ने इस गलतफहमी को याद किया।

उन्होंने कहा, 'मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और क्योंकि उन्हें खबर पता थी।' शिल्पा ने आगे कहा, 'जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।'

फिल्म प्रमोशन का था स्टंट 

हालांकि, बाद में फिल्म के मेकर्स ने उन्हें बताया कि यह एक प्रमोशन स्टंट था। शिल्पा ने बताया, 'जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा 'ठीक है'। हां, थोड़ा ज्यादा हो गया। उस समय कोई पीआर स्टंट या ऐसा कुछ नहीं था। कुछ पता ही नहीं था ना। मैं आखिरी थी जिसे पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई भी इजाजत नहीं लेता था। फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं थी।'

थ्रिलर फिल्म 'जटाधारा' में आएंगी नजर 

इस बीच, शिल्पा शिरोडकर अगली बार 'जटाधारा' में नजर आएंगी, जो एक पैन इंडिया थ्रिलर फिल्म है, जिससे वह कई सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। 'जटाधारा' एक थ्रिलर है जो रहस्यमय अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर और उसकी छिपी हुई रहस्यमयी विद्या पर बेस्ड है।

अन्य प्रमुख खबरें