shilpa shirodkar : एक बार अफवाह उड़ी थी कि शिल्पा शिरोडकर की फिल्म 'रघुवीर' की शूटिंग के दौरान मौत हो गई थी। 1995 में आई इस फिल्म में सुनील शेट्टी लीड रोल में थे, उनके साथ शिल्पा शिरोडकर, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा भी थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान, यह अफवाह फैल गई कि शिल्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे एक्ट्रेस के घर में हड़कंप मच गया। हालांकि, बाद में मेकर्स ने उन्हें बताया कि यह फिल्म का प्रमोशन स्टंट था। हाल ही में 'पिंकविला' से बातचीत में, शिल्पा शिरोडकर ने इस गलतफहमी को याद किया।
उन्होंने कहा, 'मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और क्योंकि उन्हें खबर पता थी।' शिल्पा ने आगे कहा, 'जब मैं कमरे में वापस आई, तो लगभग 20-25 मिस्ड कॉल पड़े थे। मेरे माता-पिता चिंतित थे, क्योंकि अखबार में हेडलाइन छपी थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।'
हालांकि, बाद में फिल्म के मेकर्स ने उन्हें बताया कि यह एक प्रमोशन स्टंट था। शिल्पा ने बताया, 'जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैंने कहा 'ठीक है'। हां, थोड़ा ज्यादा हो गया। उस समय कोई पीआर स्टंट या ऐसा कुछ नहीं था। कुछ पता ही नहीं था ना। मैं आखिरी थी जिसे पता चला कि ऐसा कुछ होने वाला है। उस समय कोई भी इजाजत नहीं लेता था। फिल्म अच्छी चली, इसलिए मैं ज्यादा नाराज नहीं थी।'
इस बीच, शिल्पा शिरोडकर अगली बार 'जटाधारा' में नजर आएंगी, जो एक पैन इंडिया थ्रिलर फिल्म है, जिससे वह कई सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। 'जटाधारा' एक थ्रिलर है जो रहस्यमय अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर और उसकी छिपी हुई रहस्यमयी विद्या पर बेस्ड है।
अन्य प्रमुख खबरें
Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'अखंडा 2' की रिलीज टली, सामने आई ये बड़ी वजह
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द