पटना : हाल के दिनों में भोजपुरी सिनेमा ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। भोजपुरी सिनेमा के एक्टर अब घर-घर पहचाने जाते हैं। अपनी अदाकारी से अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं। अक्षरा सिंह फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हुई, तो सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक डोमेन तक कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या अक्षरा सिंह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं?
राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के साथ कुछ तस्वीरों और कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी ने इन चर्चाओं को हवा दे दी। लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या अब वह बिहार की सियासत में भी अपना परचम लहराएंगी? राजनीति में आने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अक्षरा सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब चुनाव लड़ूंगी, तो आप सभी को खुद बुलाकर बताऊंगी। फिलहाल, ऐसी कोई योजना नहीं है। मैं जो काम कर रही हूं, उसी को पूरे चाव से करना चाहती हूं। उसमें आप सभी का साथ चाहिए। अक्षरा सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है।
उन्होंने कहा, मैं आज भी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हूं। पहले भी कहा था कि अच्छी सोच के साथ कुछ जगह गई थी और आगे भी जब जरूरत होगी, तो उस सोच के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी। लेकिन, चुनाव से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर भी प्रतिक्रिया दी। इस घोषणा पर अक्षरा सिंह ने कहा, यह बहुत बड़ी और कमाल की बात है। यहां के लोगों के लिए सरकार की यह सोच सराहनीय है। हम उम्मीद करते हैं कि बिहार और अधिक सफल हो और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।
अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रुद्र शक्ति के प्रमोशन में जुटी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर निशांत एस. शेखर और निर्माता सीबी सिंह हैं। बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार इस फिल्म की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है। दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है। रुद्र शक्ति 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Sai Dhanshika: साउथ स्टार विशाल ने अभिनेत्री साई धनशिका के साथ की सगाई, तस्वीरें आई सामने
अभिनेता शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
Dinesh Mangaluru : KGF फेम अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
Ashnoor Kaur: बिग बॉस के घर में जलवा दिखाएगी 21 साल की हसीना, जानें कौन हैं अशनूर कौर?
The Bengal Files:‘द बंगाल फाइल्स’ से अनुपम खेर ने शेयर किया 'बापू' वाला लुक, यह दिग्गज भी दिखा साथ
Govinda-Sunita Divorce: गोविंदा-सुनीता का होने जा रहा तलाक ! एक्टर के मैनेजर ने खोला राज
Saba Khan Wedding: बिग बॉस फेम सबा खान ने गुपचुप किया निकाह, खूबसूरत तस्वीरें आई सामने