मुंबईः मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म से डेब्यू करने वाले चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा के काम को भी खूब सराहना मिल रही है। 'सैयारा' ने सिर्फ दो दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है और अब तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छलांग लगाई है। कहानी, म्यूजिक और नए चेहरों की फ्रेशनेस के चलते फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में 'सैयारा' एक बड़ी हिट साबित होगी।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 'सैयारा' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 37 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन 25 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 83 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो इसकी लागत से कहीं अधिक है। गौरतलब है कि 'सैयारा' को बनाने में महज 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ऐसे में फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही दोगुनी कमाई कर ली है। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनने की ओर भी बढ़ रही है।
मोहित सूरी ने एक बार फिर अपनी अनोखी प्रेम कहानी से युवाओं के दिलों को छू लिया है। इसलिए उनकी फिल्म 'सैयारा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि मोहित सूरी ने 'सैयारा' के जरिए एक बार फिर 'आशिकी 2' वाला जादू बड़े पर्दे पर लौटा दिया है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है। इन दोनों की जोड़ी को न सिर्फ सराहा जा रहा है, बल्कि लोग उनके किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ भी रहे हैं। फिल्म में अहान ने 'कृष' और अनीत ने 'वाणी' का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। साथ ही, फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ यानी लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया का जबरदस्त फायदा मिल रहा है, जिससे इसकी कमाई में लगातार उछाल देखा जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर ! ड्राइवर की हालत नाजुक, पीड़ित के भाई ने की ये मांग
बॉलीवुड का खास दिन : पहली बार सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी