Kiara Advani: करण जौहर स्टूडेंट्स आलिया भट्ट और वरुण धवन के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पिता बन गए हैं। सिद्धार्थ की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने मंगलवार रात मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। कियारा को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सामान्य डिलीवरी हुई। हालांकि, कियारा की डिलीवरी अगस्त में होने वाली थी। लेकिन 15 जुलाई को बेटी का स्वागत हुआ। फ़िलहाल मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। एक पोस्ट शेयर करते हुए इस जोड़े ने लिखा, 'हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है।' इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नमस्ते, दिल और नज़र का इमोजी शेयर किया।
बेटी के जन्म के कुछ घंटों बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया यह पहला पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उनके पोस्ट पर सितारों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है। कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, "बधाई हो।" आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने लिखा, 'बहुत खुशी हुई, बधाई हो'। यशराज के कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा, "मैंने तुमसे कहा था बेटी होगी।"
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा (Kiara Advani) 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे। 5 महीने पहले ही एक्ट्रेस के अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। बॉलीवुड के इस हॉटेस्ट कपल की लव स्टोरी की बात करें तो इनकी प्रेम कहानी बिल्कुल फिल्मी है। इस कपल की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। कहा जाता है कि इन्हें मिलवाने में करण जौहर का भी बड़ा हाथ था।
दोनों की प्रेम कहानी फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई, जब दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म को सफलता भी मिली और दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया। हालांकि, प्रेम-प्रसंग के दौरान, इस जोड़े ने अपनी प्रेम कहानी को दुनिया से छुपाए रखा। उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर में धूमधाम से एक निजी शादी की, जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए।
अन्य प्रमुख खबरें
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द