Battle of Galwan Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान एक्टर सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि पिछली फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब भाईजान भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही लेह-लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों के बीच होगी, जहां अभिनेता को कई दिनों तक खतरनाक सीन की शूटिंग करनी है।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त शुरू होगी। फिल्म के सबसे मुश्किल एक्शन सीन करने के लिए सलमान (Salman Khan) जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। हाल ही इसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इस मोशन पोस्टर में सलमान खून से लथपथ नज़र आ रहे थे। उनके मूंछों वाले लुक ने फैन्स को खूब प्रभावित किया। फैन्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और वे इसके जल्द ही बड़े पर्दे पर आने का बेसर्बी इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच, एक्टर सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के बारे में बात करते हुए बताया कि वह लद्दाख के ऊंचे पहाड़ों पर करीब 20 दिन शूटिंग करने वाले हैं। इसके अलावा, उन्हें करीब 7 से 8 दिन ठंडे पानी में भी रहना होगा। शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए भाईजान ने आगे कहा, 'यह शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। पहले मुझे किसी किरदार को निभाने के लिए बस कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग लेनी पड़ती थी। लेकिन इसमें ज्यादा समय लगता है।
सलमान खान ने आगे कहा, 'इस फिल्म में बहुत कुछ चाहिए। दौड़ना, लात मारना, मुक्के मारना है। ऊंचाई और बर्फीली घाटियों में भी कई मुश्किल हालात हैं। इस फिल्म के एक्शन सीन मेरी बाकी फिल्मों से काफी अलग थे। सिकंदर में भी एक्शन था, लेकिन यह ज्यादा मुश्किल है। ठंडी जगह पर एक्शन करते हुए आपको बेहोश नहीं होना है, इसलिए तैयारी बेहद जरूरी है।'
सलमान खान जिस तरह से फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी कर रहे हैं, उससे साफ था कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कयास लगाए जा रहे थे कि हर बार की तरह भाईजान की यह फिल्म भी ईद पर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा। बातचीत के दौरान सलमान ने बताया है कि यह जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी। बता दें कि इससे पहले 'बैटल ऑफ गलवान' से सलमान खान का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
अन्य प्रमुख खबरें
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द