Saiyaara Movie Review: अहान-अनीत की नई जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा, न्यूकमर्स की लव स्टोरी ने जीता दिल

खबर सार :-
Saiyaara Movie Review: जब निर्देशक मोहित सूरी ने दो नए कलाकारों के साथ अपनी नई रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा की घोषणा की, तो लगा कि इसमें कुछ खास दम नहीं है। लेकिन सैयारा वाकई एक ऐसी फिल्म है जो दिल से तो जवान है, लेकिन भावनाओं में गंभीर है और खूबसूरत गानों से भरपूर है, जिसे देखने के लिए कोई भी सिनेमाघरों का रुख कर सकता है।

Saiyaara Movie Review: अहान-अनीत की नई जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा, न्यूकमर्स की लव स्टोरी ने जीता दिल
खबर विस्तार : -

Saiyaara Movie Review: यशराज बैनर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सैयारा' काफी समय से चर्चा में है। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यशराज फिल्म्स ने 'सैयारा' के ज़रिए अनीत पड्डा को हिंदी सिनेमा में भी लॉन्च किया है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में अनीत पड्डा (Anit Padda) और अहान पांडे की एक्टिंग देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं। 

वैसे तो कुछ फ़िल्में आपको हंसाती हैं, कुछ रुलाती हैं... वहीं कुछ ऐसी भी होती हैं जो लंबे समय तक आपके दिल में बस जाती हैं। 'सैयारा' उन्हीं फ़िल्मों में से एक है। 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'ज़हर' जैसी भावुक प्रेम कहानियां दे चुके फ़िल्मकार मोहित सूरी, यशराज फ़िल्म्स के साथ मिलकर एक बार फिर टूटे दिलों की आवाज़ लेकर आए हैं।

बता दें कि सैयारा (Saiyaara) के अब तक कई रिव्यू सामने आ चुके हैं, जिनमें सभी ने फिल्म, कलाकारों और कहानी की तारीफ़ की है। अहान की 'सैय्यारा' भी लगातार चर्चा में है। सलमान खान, अनन्या पांडे, सिंगर पलक मुच्छल समेत कई सेलेब्स ने फिल्म को लेकर पोस्ट कर उनका समर्थन किया। इसके अलावा, प्रीमियर में जिसने भी फिल्म देखी, उसने भी इसकी तारीफ़ की। पहले दिन फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया ने साबित कर दिया है कि 'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस भी खास होने वाला है। 

Saiyaara Movie Review: फिल्म की कहानी

सैयारा एक भावुक प्रेम कहानी है जिसमें दो टूटे दिल एक-दूसरे की आवाज़ बन जाते हैं। वाणी बत्रा (अनित पड्डा) को कविताएं लिखना बहुत पसंद है, लेकिन वह इस बात को दुनिया से छुपाती है।  जिसे प्यार में धोखा मिला है। उसका मंगेतर उसे शादी के दिन छोड़कर चला जाता है, जिससे वह अंदर से टूट जाती है। इसके बाद एक प्रोजेक्ट के लिए कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी साथ आते है। जो एक गुस्सैल और अकेला लड़का है, जो गायक बनने की कोशिश कर रहा है।  काम के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं फिर दोनों को प्यार हो जाता है। लेकिन प्यार की इस राह में कई पेचीदगियां हैं। 

Saiyaara को मोहित सूरी, यशराज फ़िल्म्स के साथ मिलकर बनाया। म्यूजिक ही फिल्म की आत्मा है। टाइटल ट्रैक 'सैयारा' दिल छू जाता है और खत्म होने के बाद भी जहन में रहता है। बैकग्राउंड स्कोर हर इमोशनल सीन को और गहराई देता है। बाकी गाने उतना प्रभाव नहीं छोड़ते। फहीम अब्दुल्ला, मिथून, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा और तनिष्क बागची की टीम ने कहानी के इमोशंस को संगीत से खूबसूरती से जोड़ा है।

Saiyaara Movie Review: फ़िल्म का कमज़ोर पहलू

फ़िल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी लगती है, जिसकी वजह से दर्शकों को कहानी में ढलने में थोड़ा समय लगता है। कुछ सीन बहुत लंबे हैं और कुछ संवाद दोहराव वाले लगते हैं।  क्लाइमेक्स और कुछ इमोशनल सीन में भावनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है, जो कुछ दर्शकों को थोड़ा उबाऊ लग सकता है। फ़िल्म में कोई बड़ा ट्विस्ट या चौंकाने वाला मोड़ नहीं है, जिससे यह थोड़ी साधारण लगती है। कई जगहों पर कहानी पहले ही समझ में आने लगती है, खासकर अगर आपने पहले रोमांटिक फ़िल्में देखी हों।

Saiyaara Movie Review: क्यों देखें फिल्म

सैयारा एक साधारण लेकिन प्रभावशाली प्रेम कहानी है जो दर्शकों के दिलों को छू जाती है। यह फिल्म सिर्फ़ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि रिश्तों की गहराई और सच्चे प्यार की ताकत को दर्शाती है। अगर आपको भावुक, सच्चे अभिनय और खूबसूरत संगीत वाली फिल्में पसंद हैं, तो 'सैयारा' ज़रूर देखें। यह फिल्म आपको भावनाओं की एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी, जहां हर दृश्य आपको कुछ न कुछ महसूस कराता रहेगा।

अन्य प्रमुख खबरें