Urfi Javed : जिनकी चर्चा उनके अनोखे फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए हर किसी की जुबान में रहती हैं। उर्फी एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो से अपने फैंस को सचमुच चौंका दिया है। हाल ही में वो अपनी सूजी हुई आंखों को लेकर चर्चा में थी। इस बार उर्फी ने अब अपने होठों के साथ एक बड़ा बदलाव किया है, यह बदलाव उनके चेहरे पर साफ नजर भी आ रहा है। उन्होंने अपने पुराने लिप फिलर्स को हटवाने का फैसला किया है। इस प्रक्रिया का दर्द भरा वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को साझा भी किया है।
दरअसल, उर्फी जावेद ने कई साल पहले लिप फिलर्स करवाए थे। लेकिन अब उन्होंने महसूस किया कि उनके फिलर्स मिसप्लेस्ड थे। इसी वजह से उन्होंने अपनी लाफ लाइन्स और लिप फिलर्स दोनों को डिजॉल्व करवाने का निर्णय लिया। इस प्रक्रिया को उन्होंने डॉक्टर की क्लिनिक से एक वीडियो के जरिए अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि उर्फी का ट्रीटमेंट चल रहा है और पीछे से उनकी आवाज आ रही है, जिसमें वह पूरी प्रक्रिया का अनुभव साझा कर रही हैं।
वीडियो में उर्फी के होठों पर इंजेक्शन लगते हुए साफ दिखाई दे रहा है। वह बताती हैं कि यह प्रक्रिया बहुत दर्दनाक है। इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद उनका चेहरा सूजने लगता है, और हर थोड़ी देर में सूजन बढ़ती ही जाती है। एक समय तो उनका चेहरा इतना सूज जाता है कि वह खुद भी उसे देखकर हंस पड़ती हैं। वीडियो के अंत तक तो उर्फी का चेहरा इस कदर बदल जाता है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। उनके होंठ इतने बड़े हो गए हैं कि वह किसी कार्टून कैरेक्टर जैसी दिख रही हैं।
उर्फी ने अपने अजीब से दिखते चेहरे के साथ एक कैप्शन भी लिखा है कि ये फिल्टर नहीं है, मैंने फिलर्स हटवाने का फैसला लिया। मैं इन्हें दोबारा करवाऊंगी, लेकिन प्राकृतिक तरीके से। उन्होंने साफ किया कि वह फिलर्स के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि इस प्रक्रिया को सही तरीकि से होने के लिए किसी अनुभवी डॉक्टर का चुनाव करना ज़रूरी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि इन्हें हटवाना बहुत दर्दनाक है। साथ ही फिलर्स के लिए एक अच्छे डॉक्टर के पास जाना बेहद जरूरी है, फैंसी क्लिनिक में बैठे डॉक्टरों को कुछ नहीं पता। उर्फी ने अपने फैंस को यह बता कर राहत दी कि उन्हें एक अच्छा डॉक्टर मिल गया है। वह तीन हफ्ते बाद दोबारा फिलर्स करवाने का मन बना रही हैं।जो इस बार ज़्यादा नेचुरल नजर आएंगे।
उर्फी जावेद का यह वीडियो और उनका नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस उनके इस साहसिक कदम और ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके बदले हुए चेहरे को देखकर हैरान भी हैं। यह दिखाता है कि सेलेब्रिटीज की दुनिया में ब्यूटी ट्रीटमेंट्स और उनके परिणामों को लेकर कितनी पारदर्शिता आ रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर ! ड्राइवर की हालत नाजुक, पीड़ित के भाई ने की ये मांग
बॉलीवुड का खास दिन : पहली बार सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी