PM Modi at Somnath Temple : गुजरात के प्रभास पाटन स्थित प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर इन दिनों ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के तहत शनिवार शाम राजकोट से हेलिकॉप्टर द्वारा सोमनाथ पहुंचे। उनके आगमन पर पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़े। सोमनाथ पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने पहले एक भव्य रोड शो में भाग लिया।

इसके पश्चात वे सीधे सोमनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान सोमेश्वर की विधिवत महाआरती की। मंदिर परिसर में आध्यात्मिक वातावरण उस समय और गहन हो गया, जब प्रधानमंत्री 72 घंटे तक चलने वाले ‘ॐ जाप’ अनुष्ठान में शामिल हुए और स्वयं मंत्रोच्चार किया। इसके बाद वे सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री ने मंदिर दर्शन से पूर्व सोमनाथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें मंदिर से जुड़े विकास कार्यों और आयोजन की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। देर रात सोमनाथ की ऐतिहासिक गाथा को जीवंत करने के लिए लगभग तीन हजार ड्रोन के माध्यम से भव्य ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। दरअसल, वर्ष 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण की हजारवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस विशेष आयोजन को “सोमनाथ स्वाभिमान पर्व” नाम दिया गया है। यह पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक चेतना, आत्मसम्मान और ऐतिहासिक संघर्षों को स्मरण करना है।
प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी की सुबह लगभग 9:45 बजे सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लेंगे। करीब दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा में 108 घोड़े शामिल होंगे। यह यात्रा उन वीर योद्धाओं को समर्पित है, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यात्रा का समापन सद्भावना मैदान में होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर में पुनः दर्शन, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करेंगे। सुबह लगभग 11 बजे वे सद्भावना मैदान में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि यही सद्भावना मैदान वर्ष 2012 में उस समय चर्चा में आया था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के समर्थन में यहां उपवास किया था।
सोमनाथ के कार्यक्रमों के पश्चात प्रधानमंत्री राजकोट जाएंगे, जहां वे कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए आयोजित वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 11 और 12 जनवरी को मारवाड़ी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा, जिसमें निवेश और विकास की संभावनाओं पर मंथन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां साबरमती आश्रम के नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा करेंगे। 12 जनवरी को उनकी मुलाकात जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से होगी। दोनों नेता साबरमती तट पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही अहमदाबाद से गांधीनगर तक मेट्रो यात्रा कर नवनिर्मित मेट्रो खंड का उद्घाटन किया जाएगा। महात्मा मंदिर में भारत-जर्मनी द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें व्यापार, उद्योग और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर के दौरे, अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव और उत्तरायण पर्व को देखते हुए गुजरात पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर पर एक विशेष ब्लॉग भी लिखा है, जिसमें उन्होंने मंदिर के इतिहास, संघर्ष और पुनर्निर्माण को भारत के आत्मसम्मान का प्रतीक बताया है।
अन्य प्रमुख खबरें
NSA डोभाल बोले- सिर्फ हथियारों से नहीं जीते जाते युद्ध
सबरीमाला सोना चोरी मामलाः गिरफ्तार पुजारी की बिगड़ी तबीयत, कराना पड़ा भर्ती
Odisha Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार
तुर्कमान गेट हिंसा मामलाः 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की कार्रवाई
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल
श्रीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात, पारा माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड