नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज यूनियन पब्लिक सर्विस आयोग (UPSC) को देश बनाने का एक अहम पिलर बताया। आज नई दिल्ली में यूनियन पब्लिक सर्विस आयोग के शताब्दी सम्मेलन के उद्घाटन सेशन को संबोधित करते हुए, लोकसभा स्पीकर ने आयोग के 100 साल के सफर की तारीफ की और इसे भारत के डेमोक्रेटिक और एडमिनिस्ट्रेटिव विकास में एक अहम चैप्टर बताया।
अपने भाषण में, बिरला ने कहा कि मेरिट, ट्रांसपेरेंसी और नैतिक मूल्यों पर आधारित इस संस्था ने लाखों युवा भारतीयों को पब्लिक सर्विस के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जैसे-जैसे भारत 2047 तक एक विकसित और सबको साथ लेकर चलने वाला देश बनने की ओर बढ़ रहा है, UPSC की भूमिका और भी अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तेज़ी से बदलते ग्लोबल माहौल में, UPSC ने अपने सिलेक्शन प्रोसेस को और ज़्यादा एडवांस्ड, साइंटिफिक और ट्रांसपेरेंट बनाकर गुड गवर्नेंस के नए स्टैंडर्ड तय किए हैं।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग सामाजिक और भौगोलिक बैकग्राउंड के टैलेंट को समान मौके देकर, UPSC ने मेरिट, ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी के ज़रिए भारत के मज़बूत डेमोक्रेटिक स्ट्रक्चर को मज़बूत किया है। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सौ साल का यह शानदार सफ़र सिर्फ़ एक एडमिनिस्ट्रेटिव इतिहास नहीं है, बल्कि देश भर में गवर्नेंस, डेवलपमेंट और पब्लिक सर्विस डिलीवरी में UPSC के खास योगदान की एक कभी न मिटने वाली गाथा है। इसने भारत के एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम में लोगों का भरोसा मज़बूत किया है।
उन्होंने भरोसा जताया कि यह शताब्दी वर्ष आयोग को आने वाले दशकों के लिए नई एनर्जी, दिशा और संकल्प देगा, और एक ऐसी पीढ़ी तैयार करने में मदद करेगा जो राष्ट्र-निर्माण के लिए एक मज़बूत ताकत बनेगी। उन्होंने कहा कि यह संस्था पब्लिक सर्वेंट्स की ऐसी पीढ़ियाँ बनाती रहेगी जो न सिर्फ़ ऑफ़िसर बनेंगे बल्कि राष्ट्र-निर्माण के लिए एक मज़बूत ज़रिया भी बनेंगे, जिससे एक विकसित, इनोवेटिव और दुनिया भर में आगे रहने वाले भारत का सपना पूरा होगा।
बिरला ने UPSC के पुराने और मौजूदा चेयरमैन, मेंबर, ऑफिसर और उससे जुड़े सभी लोगों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं दीं। यूनियन पब्लिक सर्विस आयोग के चेयरमैन डॉ. अजय कुमार ने वेलकम स्पीच दी। इस मौके पर यूनियन मिनिस्टर डॉ. जितेंद्र सिंह और दूसरे बड़े लोग मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
NSA डोभाल बोले- सिर्फ हथियारों से नहीं जीते जाते युद्ध
सबरीमाला सोना चोरी मामलाः गिरफ्तार पुजारी की बिगड़ी तबीयत, कराना पड़ा भर्ती
Odisha Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार
तुर्कमान गेट हिंसा मामलाः 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की कार्रवाई
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद
ED Raid Mamata Banerjee: IPAC दफ्तर में ईडी की छापेमारी के बीच पर पहुंची CM ममता, उठा लाईं कई फाइलें
कैश कांडः जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले पर टिकी नजर
नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों को मिलेगा मजबूत सुरक्षा कवच, ‘पहले सुरक्षा’ के विजन को मिलेगा बल