नई दिल्लीः देश की अग्रणी ई-कॉमर्स फैशन कंपनी मिंत्रा डिज़ाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियां अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं। बेंगलुरु स्थित ईडी कार्यालय ने बुधवार को मिंत्रा और उसकी सहयोगी इकाइयों के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कंपनियों ने 1,654.35 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों के विरुद्ध प्राप्त किया।
ईडी के अनुसार, मिंत्रा ने ‘थोक कैश एंड कैरी’ मॉडल का दावा कर विदेशी निवेश हासिल किया, लेकिन वास्तव में वह मल्टी-ब्रांड रिटेल ट्रेडिंग (MBRT) में शामिल रही। ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मिंत्रा ने अपने अधिकतर उत्पाद वेक्टर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचे, जो उन्हीं के समूह की एक कंपनी है और जिसने यह सामान सीधे उपभोक्ताओं को बेचा। ईडी का मानना है कि यह पूरी व्यवस्था एक सुनियोजित रणनीति के तहत बनाई गई थी ताकि बी2बी (B2B) व्यापार के नाम पर बी2सी (B2C) खुदरा कारोबार किया जा सके, जिससे भारत की एफडीआई नीति का उल्लंघन हुआ। नियमों के अनुसार, किसी थोक विक्रेता को अपनी कुल बिक्री का केवल 25 प्रतिशत ही समूह की कंपनियों को बेचने की अनुमति है, जबकि मिंत्रा ने 100 प्रतिशत बिक्री वेक्टर को की है।
ईडी ने मिंत्रा पर FEMA की धारा 6(3)(B) और केंद्रीय एफडीआई दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस मामले में FEMA की धारा 16(3) के तहत शिकायत दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार, आगे की जांच में कंपनी के वरिष्ठ निदेशकों और विदेशी निवेशकों की भूमिका की भी समीक्षा की जाएगी। ईडी ने कहा है कि वह इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। यह मामला न केवल मिंत्रा के लिए, बल्कि भारत में काम कर रही अन्य विदेशी निवेशित ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत के 45 दिनों के शादी सीजन में होगा 6.5 लाख करोड़ रुपए का कारोबार : रिपोर्ट
तकनीकी खराबी से एमसीएक्स पर चार घंटे रुकी ट्रेडिंग, डीआर साइट से दोबारा शुरू हुआ कामकाज
अमेरिकी फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट
लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत
मैन्युफैक्चरिंग को नई दिशा देगा ‘फ्रंटियर टेक हब’ का रोडमैप
विदेश में रखा 64 टन सोना भारत ले आया आरबीआई, वैश्विक तनाव के बीच बड़ा कदम
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी
भारत का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना मुख्य आधार
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी ! जानें कितनी बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी स्थिर, सर्राफा बाजार में सुस्ती का माहौल
छठ पर 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार, 'स्वदेशी छठ' कैंपेन से लोकल प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ी
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, पीएसयू बैंक शेयरों में तेजी