नई दिल्लीः देश की अग्रणी ई-कॉमर्स फैशन कंपनी मिंत्रा डिज़ाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़ी कंपनियां अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं। बेंगलुरु स्थित ईडी कार्यालय ने बुधवार को मिंत्रा और उसकी सहयोगी इकाइयों के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कंपनियों ने 1,654.35 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) नियमों के विरुद्ध प्राप्त किया।
ईडी के अनुसार, मिंत्रा ने ‘थोक कैश एंड कैरी’ मॉडल का दावा कर विदेशी निवेश हासिल किया, लेकिन वास्तव में वह मल्टी-ब्रांड रिटेल ट्रेडिंग (MBRT) में शामिल रही। ईडी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मिंत्रा ने अपने अधिकतर उत्पाद वेक्टर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचे, जो उन्हीं के समूह की एक कंपनी है और जिसने यह सामान सीधे उपभोक्ताओं को बेचा। ईडी का मानना है कि यह पूरी व्यवस्था एक सुनियोजित रणनीति के तहत बनाई गई थी ताकि बी2बी (B2B) व्यापार के नाम पर बी2सी (B2C) खुदरा कारोबार किया जा सके, जिससे भारत की एफडीआई नीति का उल्लंघन हुआ। नियमों के अनुसार, किसी थोक विक्रेता को अपनी कुल बिक्री का केवल 25 प्रतिशत ही समूह की कंपनियों को बेचने की अनुमति है, जबकि मिंत्रा ने 100 प्रतिशत बिक्री वेक्टर को की है।
ईडी ने मिंत्रा पर FEMA की धारा 6(3)(B) और केंद्रीय एफडीआई दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस मामले में FEMA की धारा 16(3) के तहत शिकायत दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार, आगे की जांच में कंपनी के वरिष्ठ निदेशकों और विदेशी निवेशकों की भूमिका की भी समीक्षा की जाएगी। ईडी ने कहा है कि वह इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। यह मामला न केवल मिंत्रा के लिए, बल्कि भारत में काम कर रही अन्य विदेशी निवेशित ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Sector Bank NPA : सरकारी बैंकों के बट्टे खाते में गए बीते दस वर्ष में 12 लाख करोड़ का कर्ज
RBI Warning: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के प्रति सतर्क रहने की जरूरतः आरबीआई
Indian Stock Market: वैश्विक संकेतों पर निवेशकों की नजर, आईटी सेक्टर में दबाव
Big Achievement: मोबाइल असेंबलर से मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बना भारत
Indian Stock Market: सेंसेक्स 539 अंक उछला, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में जबरदस्त खरीदारी
Morgan Stanley Report: 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
Gold and Silver Prices Jumped: सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार इजाफा
Indian Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कर रहे कारोबार
Indian Stock Market: घरेलू बाजार में सपाट कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली का जोर
MIG-21: वायुसेना से मिग-21 फाइटर जेट को रिटायर्ड करने का निर्णय, अब तेजस मार्क-1ए पर नजर
SBI Research: भारत में हर पांच में से एक जीएसटी करदाता है महिला
Global Market Up and Downs: ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार