Indian Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुझान, फाइनेंस और मेटल स्टॉक्स में बड़ी गिरावट

खबर सार :-
भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में खुले हैं। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। सेक्टोरल आधार पर फाइनेंस और मेटल सेक्टर में बड़ी गिरावट आने से शेयर बाजार धड़ाम हो गये हैं। बाजार विश्लेषकों ने स्थिति पर चिंता जाहिर की है।

Indian Stock Market Down: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुझान, फाइनेंस और मेटल स्टॉक्स में बड़ी गिरावट
खबर विस्तार : -

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में खुला, जिससे निवेशकों में चिंताएं बढ़ गईं। आज सुबह 9:27 बजे, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244 अंक गिरकर 81,939 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 86 अंक कमजोर होकर 24,985 पर ट्रेड कर रहा था। इस कारण निवेशक वेट एंड वाच की स्थिति में नजर आये।

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बाजार के प्रमुख सेक्टर्स में व्यापक गिरावट देखने को मिली। लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सभी इंडेक्स में नुकसान हुआ, जिससे निवेशकों में बेचैनी फैल गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 88 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 58,872 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 68 अंक या 0.37 प्रतिशत कमजोर होकर 18,618 पर था। सेक्टोरल आधार पर देखा जाए तो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भारी गिरावट आई। वहीं, आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में थोड़ी मजबूती रही।

सेंसेक्स पैक में कई नामचीन कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स पैक में कुछ प्रमुख गिरावटों का सामना करने वाली कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, एचयूएल, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल थीं। वहीं, टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, सन फार्मा और बीईएल जैसे स्टॉक्स रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कुल 758 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 1,709 शेयरों में गिरावट आई। वहीं, 83 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं था।

विश्लेषकों की नजर में शेयर बाजार

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वीके विजयकुमार ने कहा कि नकदी का दबाव और एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की निरंतर बिकवाली ने बाजार पर दबाव डाला है। पिछले चार दिनों में एफआईआई ने 11,572 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की है, जिससे बाजार में कमजोरी बनी हुई है। एफआईआई ने इस दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,133 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,617 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। यह गिरावट छोटी अवधि में बाजार के लिए जोखिमपूर्ण हो सकती है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि दीर्घकालिक निवेशकों को इस अस्थिरता के दौरान मौके मिल सकते हैं।

अन्य प्रमुख खबरें