बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) से बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision & SIR) की प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सवाल उठाए। न्यायालय ने इस प्रक्रिया की वैधता, समयसीमा और दस्तावेज़ों की मांग को लेकर गंभीर चिंता जताई।
जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की दो जजों की खंडपीठ ने कहा कि चुनाव आयोग ने नागरिकता प्रमाण के लिए जो दस्तावेज मांगे हैं उस सूची में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र (म्च्प्ब्) और राशन कार्ड को शामिल न करना व्यावहारिक नहीं है। कोर्ट का कहना था कि इससे मतदाताओं के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।
राजद सांसद मनोज झा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलील थी कि चुनाव आयोग (ECI) नागरिकता साबित करने की ज़िम्मेदारी मतदाताओं पर ही ंडाल रहा है, जो संविधान और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की भावना के विपरीत है। उन्होंने आगे अपनी दलील में कहा कि मुझे मतदाता सूची से हटाने से पहले आयोग को यह साबित करना होगा कि मैं नागरिक नहीं हूं। सिब्बल ने यह भी बताया कि आमतौर पर लोगों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले दस्तावेज़ों को आयोग की सूची से बाहर कर दिया गया है, जिससे लाखों लोगों के लिए प्रक्रिया बहुत जटिल हो गई है।
खंडपीठ ने आयोग से जानना चाहा है कि चुनाव से कुछ महीने ही पहले इतनी बड़ी प्रक्रिया को पूरा करना संभव है। जस्टिस बागची ने कहा, जनगणना में एक साल लगता है, तो SIR को 30 दिनों में कैसे पूरा कर लिया जाएगा?
जस्टिस धूलिया ने चेतावनी दी कि यदि मतदाता अपील करने में असफल रहते हैं, तो क्या वे आगामी चुनावों में मतदान से वंचित हो सकते हैं।
चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि आयोग कानून का पालन करते हुए सभी काम को अंजाम दे रहा है। अब तक 60 फीसदी से अधिक फॉर्म (लगभग 5 करोड़) जमा हो चुके हैं।
आयोग के वकील ने आगे कहा कि हम किसी भी वास्तविक मतदाता को सूची से हटाने का कोई इरादा नहीं रखते। आयोग कानून के दायरे में रहकर काम कर रहा है और आपत्तियों की स्थिति में सुनवाई की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि ECI आधार कार्ड, EPIC और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज़ों को पहचान के वैध प्रमाण के रूप में स्वीकार करने पर विचार करे। साथ ही आयोग को 21 जुलाई तक विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा गया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई 2025 को करने की बात कही है।
अन्य प्रमुख खबरें
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयार, पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ बड़ी मुठभेड़, तीन जवान शहीद, 12 नक्सली ढेर
Gujarat Fire: भावनगर की पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
सोशल मीडिया पर बढ़ते खतरे को लेकर सरकार गंभीर, डीपफेक पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता : अश्विनी वैष्णव
मोबिलिटी, डिजिटल पासपोर्ट सेवा और वैश्विक कार्यबल पर भारत का रुख स्पष्टः एस. जयशंकर