Radhika Yadav Murder: हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। होनहार महिला खिलाड़ी के पिता ने ही इस वारदात को अंजाम दिया । फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह घटना बुधवार सुबह 10:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-2 में हुई। पिता दीपक यादव ने अपने ही घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी 25 वर्षीय बेटी पर 3 गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई, जो उभरती हुई टेनिस प्लेयर थीं। मृतका राधिका के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, इस मामले में पुलिस ने राधिका यादव के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता टेनिस अकादमी चलाने की बात से खुश नहीं थे। ये भी सामने आया है कि राधिका द्वारा सोशल मीडिया पर रील बनाने पर अपत्ति थी। ये भी कहा जा रहा है कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने वाला कहकर...ताने मारते थे। टेनिस अकादमी चलाने को लेकर बेटी से हुए विवाद के चलते आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से 3 गोलियां मारकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस टीम हत्या के हर पहलू पर नज़र रखकर आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
दरअसल राधिका यादव स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने राज्य स्तर पर कई पदक जीतकर अपने पिता और परिवार का नाम रोशन किया था, लेकिन पिता ने ही अपनी लाडली बेटी की जान ले ली। पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है। घटना के समय मृतका की मां भी वहीं मौजूद थीं।
अन्य प्रमुख खबरें
राष्ट्रपति पुतिन संग बैठक के बाद मोदी बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल
भारत को अमेरिका से मिला पांचवां GE-404 इंजन, इस फाइटर प्लेन में होगा फिट
RBI Repo Rate: रिजर्व बैंक ने फिर किया रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती, सस्ता होगा लोन
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ सिंह, दोनों देशों की दोस्ती पर कही ये बात
Swaraj Kaushal Passes Away: बांसुरी स्वराज के पिता व मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन
पीएलआई स्कीम से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा हुई 43,000 नौकरियां
SIR के दौरान हुई BLO की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को दिए बड़े निर्देश
पुतिन मास्को से भारत के लिए रवाना, स्वागत में ओडिशा के कलाकार ने बनाई खूबसूरत सैंड एनिमेटेड तस्वीर
Cold Moon Full Moon: आज दिखाई देगा साल 2025 का आखिरी सुपरमून, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा
पुतिन के स्वागत में तैयार दिल्ली: रक्षा, व्यापार और ऊर्जा पर होगी हाई-लेवल वार्ता
IndiGo Flights: देश के 8 एयरपोर्ट से इंडिगो की 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, DGCA ने मांगी रिपोर्ट