Radhika Yadav Murder: हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर आई है, जहां एक टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। होनहार महिला खिलाड़ी के पिता ने ही इस वारदात को अंजाम दिया । फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह घटना बुधवार सुबह 10:30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-2 में हुई। पिता दीपक यादव ने अपने ही घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी 25 वर्षीय बेटी पर 3 गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
मृतका की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई, जो उभरती हुई टेनिस प्लेयर थीं। मृतका राधिका के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, इस मामले में पुलिस ने राधिका यादव के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया।
शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थी और उसके पिता टेनिस अकादमी चलाने की बात से खुश नहीं थे। ये भी सामने आया है कि राधिका द्वारा सोशल मीडिया पर रील बनाने पर अपत्ति थी। ये भी कहा जा रहा है कि लोग उसे बेटी की कमाई खाने वाला कहकर...ताने मारते थे। टेनिस अकादमी चलाने को लेकर बेटी से हुए विवाद के चलते आरोपी ने अपने लाइसेंसी हथियार से 3 गोलियां मारकर इस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस टीम हत्या के हर पहलू पर नज़र रखकर आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
दरअसल राधिका यादव स्टेट लेवल की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने राज्य स्तर पर कई पदक जीतकर अपने पिता और परिवार का नाम रोशन किया था, लेकिन पिता ने ही अपनी लाडली बेटी की जान ले ली। पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है। घटना के समय मृतका की मां भी वहीं मौजूद थीं।
अन्य प्रमुख खबरें
Operation Sindoor पर NSA डोभाल की खुली चुनौती, कहा- एक तस्वीर दिखा दीजिए जो नुकसान का खुलास करे
अदवा बांध में जलधारण से ज्यादा पानी, सिंचाई विभाग ने छह गेट खोले
बिहार में भी चुनाव चुराने की कोशिश कर रही है भाजपा, राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप
टेनिस खिलाड़ी बेटी को उसके ही पिता ने पांच गोलियां मारीं, जान लेने का कारण पुलिस को बताया
जान बचाने के लिए लड़ती रही महिला, नहाते समय अचानक आ गया मगरमच्छ
सुप्रीम कोर्ट ने ECI से पूछा, क्या बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण चुनाव से पहले व्यावहारिक है?
Sawan Special: सावन में इन उपायों को करने से प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ
ED Action: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एसएन सुब्बा रेड्डी पर ईडी का शिकंजा, पांच ठिकानों पर छापेमारी
Rajasthan Plane Crash: राजस्थान के चुरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, मलबे में मिले दो शव
जानें कौन है सबीह खान, जिन्हे Apple ने बनाया है COO, यूपी से है खास नाता