नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आधार कार्ड पंजीकरण को लेकर चौंकाने वाला डेटा सामने आया है। इन आंकड़ों ने न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकता से जुड़ी चिंताओं को भी हवा दे दी है। जहां पूरे राज्य की औसत आधार सैचुरेशन दर 94 प्रतिशत है, वहीं मुस्लिम बहुल जिलों, जिनका बॉर्डर दूसरे देश से लगा है, वहां यह आंकड़ा 120 फीसदी से भी अधिक पहुंच गया है।
बिहार में आधा दर्जन से अधिक सीमावर्ती जिलों से अप्रत्याशित आंकड़े सामने आये हैं, इनमें सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा किशनगंज जिले का है, जहां 68 फीसदी मुस्लिम आबादी है, लेकिन आधार सैचुरेशन 126 फीसदी दर्ज किया गया है। इसका सीधा सा मतलब है कि वहां हर 100 लोगों पर 126 आधार कार्ड जारी हुए हैं। इसी तरह के हालात कटिहार (44 प्रतिशत मुस्लिम आबादी, 123 प्रतिशत आधार), अररिया (43 प्रतिशत, 123 प्रतिशत) और पूर्णिया (38 प्रतिशत, 121 प्रतिशत) जैसे अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि इन जिलों में वास्तविक जनसंख्या से कहीं अधिक आधार कार्ड बनाए गए हैं।
आधार सैचुरेशन का तात्पर्य यह है कि किसी क्षेत्र की कुल जनसंख्या की तुलना में कितने प्रतिशत लोगों ने आधार बनवा लिया है। सामान्यतः यह आंकड़ा 100 प्रतिशत के आसपास होना चाहिए, लेकिन जब यह 100 फीसदी से अधिक हो जाता है, तो सवाल उठना स्वाभाविक है। यह डेटा गंभीर चिंताओं का कारण बन गया है।
बिहार में आधार सेचुरेशन का आंकड़ा राज्य के कई जिलों में अधिक पाया गया है। इसलिए राज्य में अवैध घुसपैठ की पुष्टि भी होती है। पूर्वोत्तर सीमाओं से सटे इन जिलों में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ की आशंकाएं पहले से ही जताई जाती रही हैं। इतनी अधिक संख्या में अतिरिक्त आधार कार्डों का जारी होना, इन संदेहों को मजबूती प्रदान करता है। सवाल यह है कि आखिर किसकी मदद से और किन लोगों के नाम पर ये अतिरिक्त आधार बनाए जा रहे हैं? बिना दस्तावेजों के विदेशी नागरिकों को यदि अवैध रूप से आधार कार्ड दिए गए हैं, तो यह न सिर्फ चुनावी प्रक्रिया बल्कि सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग का भी बड़ा खतरा है।
ऐसे में नागरिकता प्रमाण पत्र बनाने पर जोर देने वालों पर भी सवाल उठना लाजिमी है। क्या यही कारण है जिसकी वजह से विपक्ष और वामपंथी लॉबी आधार को नागरिकता का प्रमाण पत्र बनाने पर जोर दे रही है, क्योंकि अगर आधार नागरिकता का प्रमाण बनता है, तो ऐसे अवैध आधार कार्डधारी भी कानूनी रूप से भारतीय नागरिक बन सकते हैं। बिहार में ऐसी रिपोर्ट सामने आने के बाद अब पश्चिम बंगाल पर भी सवाल उठ रहे हैं, जहां ममता बनर्जी सरकार पहले ही एनआरसी और सीएए के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अनुमान है कि वहां की स्थिति भी बिहार से अलग नहीं होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
जनसंख्या नीति पर मोहन भागवत का सुझाव: 'हम दो, हमारे तीन' होनी चाहिए नीति
RSS On BJP President : आरएसएस का भाजपा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान
Vaishno Devi Landslide : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन ने बरपाया कहर, 33 की मौत
Doda Cloudburst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से भयंकर तबाही, पहाड़ों से आए सैलाब में बह गए कई घर
Maruti Suzuki E Vitara: भारत-जापान रिश्ते को मिली नई ऊंचाईः पीएम मोदी
Bangladeshi Infiltration: मानवता के नाम पर जनता को गुमराह कर रहीं सैयदा हमीदः किरेन रिजिजू
दिल्ली मेट्रो का सफर आज से हुआ महंगा, आठ साल बाद हुई वृद्धि... जानें कितना बढ़ा किराया
Weather Update: यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी जारी
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, करोड़ों की देंगे सौगात
Dharmasthala: धर्मस्थल केस में पुलिस ने यूट्यूबर पर कसा शिकंजा, खोपड़ी से कहानी तक सब फेक...