Nimisha Priya Sentenced To Death : भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में मौत की सज़ा से बचाने के लिए भारत सरकार सारे प्रयास कर रही है। निमिषा को एक स्थानीय नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। यमन की मीडिया में छपी खबरों के अनुसार 16 जुलाई को निमिषा प्रिया को फांसी दिया जाना है। वहीं दूसरी ओर निमिषा के पति टॉमी थॉमस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, जिससे परिवार में अनिश्चितता बनी हुई है।
38 वर्षीय निमिषा प्रिया केरल के पलक्कड़ जिले की मूल निवासी हैं। निमिषा प्रिया को जुलाई 2017 में अपने यमनी व्यापारिक साझेदार की हत्या करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। इस मामले में यमनी अदालत ने उन्हें 2020 में मौत की सज़ा सुनाई, जिसे नवंबर 2023 में देश की सर्वाेच्च न्यायिक परिषद ने भी बरकरार रखा। हालांकि, ब्लड मनी (दियात) के माध्यम से पीड़ित परिवार के साथ समझौते का रास्ता अभी भी खुला है। यमनी मीडिया और इस मामले से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार, सरकारी अभियोजक ने जेल अधिकारियों को 16 जुलाई को फांसी दिए जाने की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश भेजा है।
निमिषा इस समय यमन की राजधानी सना की जेल में हैं, जहां ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों का नियंत्रण है। यह स्थिति भारत सरकार के लिए दुविधा के साथ ही चुनौती भी पेश करती है। इसका कारण है, क्योंकि भारत का हाउती विद्रोहियों के साथ कोई औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है। सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि वे इस संवेदनशील मामले पर लगातार नज़र रख रहे हैं और निमिषा के परिवार के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं। हालांकि, ब्लड मनी के भुगतान के माध्यम से निमिषा की रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयासों में भी कुछ मुश्किलें आ रही हैं।
इधर, भारत में निमिषा का परिवार भारी वित्तीय संकट से जूझ रहा है। उनके पति, थॉमस, एक दिहाड़ी मज़दूर और ड्राइवर के रूप में काम करते हैं। आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपनी बेटी को छात्रावास में भेजना पड़ा है, जो अब सातवीं कक्षा में पढ़ रही है। परिवार पर 2015 में यमन में एक क्लिनिक शुरू करने के लिए लिया गया लगभग 60 लाख रूपये का कर्ज भी है। यह क्लिनिक 2017 में बंद हो गया था, जिससे उनकी वित्तीय मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Nitin Nabin: भाजपा में आज से नबीन 'चैप्टर' का आगाज, नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP president Nitin Nabin : नितिन नबीन के रूप में पार्टी ने युवा नेतृत्व को दी कमान
आम बजट 2026-27 : व्यापार में आसानी पर हो फोकस, महिलाओं के लिए बढ़ें अवसर
Chhattisgarh: सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 4 महिला माओवादी समेत 6 ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
Latehar bus accident: अब तक 10 की मौत, 80 लोगों का इलाज जारी
प्रतीक यादव के ऐलान से मची खलबली, मुलायम सिंह यादव के परिवार में फिर मचा बवाल
Noida Engineer Death Case: दो बिल्डर कंपनियों पर FIR दर्ज, खड़े हुए गंभीर सवाल
करूर भगदड़ मामला: अभिनेता विजय से पूछताछ करेगी CBI, बुलाया दिल्ली
IndiGo की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Iran Protest: हर तरफ खूनखराबा और दहशत....ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कितना खौफनाक था मंजर
उत्तर भारत में मौसम का कहर, घना कोहरा बना हवाई सफर की चुनौती