पटनाः बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने के बाद उसने चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की 10 लाख महिलाओं के खातों में DBT के माध्यम से सीधे ₹10,000 ट्रांसफर किए।
ट्रांसफर की गई रकम में से 9.50 लाख ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए थीं, जबकि मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों की 50,000 महिलाओं के बैंक खातों में सीधे DBT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी। इसके बाद 75 लाख महिलाओं को DBT के माध्यम से 10,000-10,000 मिले। नीतीश सरकार ने 26 सितंबर को ही इस योजना के तहत महिलाओं को 7,500 करोड़ बांटे।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मुख्यमंत्री ने 10 लाख महिलाओं को 10,000-10,000 रुपये की राशि बांटने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए। हर महिला को 10,000 रुपये दिए गए थे और चुनाव की घोषणा से पहले, 12.1 मिलियन महिलाओं के अकाउंट में हर महिला को 10,000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
मुख्यमंत्री ने दिसंबर तक फंड बांटने का शेड्यूल पहले ही तय कर दिया था और इसके तहत चुनाव के दौरान भी जीविका के ज़रिए महिलाओं को रोज़गार के लिए 10,000 रुपये भेजे गए थे। जीविका के एक अधिकारी के मुताबिक, अब तक 15.6 मिलियन महिलाओं के अकाउंट में हर महिला को 10,000 रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
सरकार अब उन महिलाओं द्वारा शुरू किए गए रोज़गार का मूल्यांकन कर रही है जिन्हें यह फंडिंग पहले ही मिल चुकी है। इसके लिए, डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट (जीविका) ने डिस्ट्रिक्ट लेवल से पंचायत लेवल तक यह काम शुरू कर दिया है।
डिपार्टमेंट ने ब्लॉक-वाइज़ टीमें तैनात की हैं जो उन महिलाओं के घर-घर जाकर उनके रोज़गार के बारे में पूछेंगी जिन्हें पहले ही इस स्कीम का फ़ायदा मिल चुका है। सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि छह महीने के अंदर मूल्यांकन पूरा किया जाएगा, जिसके बाद 2 लाख रुपये और दिए जाएंगे। एनडीए ने इसे अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर ठंड... 3 डिग्री पहुंचा पारा, AQI भी बेहद खराब
Somnath: सोमनाथ में सनातन की गूंज...रात के अंधेरे में दिखा अद्भुत नजारा, PM मोदी हुए मंत्रमुग्ध
NSA डोभाल बोले- सिर्फ हथियारों से नहीं जीते जाते युद्ध
सबरीमाला सोना चोरी मामलाः गिरफ्तार पुजारी की बिगड़ी तबीयत, कराना पड़ा भर्ती
Odisha Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार
तुर्कमान गेट हिंसा मामलाः 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की कार्रवाई
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद