नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे में हुई शूटिंग के मास्टरमाइंड बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 24-25 नवंबर की रात को एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लुधियाना में हुई। आरोपी के पास से चीन में बनी सेमी-ऑटोमैटिक PX-3 पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद हुई।
क्राइम ब्रांच के DCP संजीव यादव ने आज पुलिस हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इंस्पेक्टर मान सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद सिंह और इंस्पेक्टर सुंदर गौतम को जानकारी मिली थी कि कपिल शर्मा कैफे शूटिंग का मास्टरमाइंड देश में छिपा हुआ है। इससे पहले, रोहिणी में दो आरोपियों मंदीप सिंह और दलविंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से आठ विदेशी पिस्टल और 84 कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में पता चला कि एक हथियार सेखों को भेजा गया था।
जांच में पता चला कि जुलाई और अक्टूबर 2025 के बीच, कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कपिल कैफे में तीन बार गोलीबारी हुई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हरजीत सिंह लाडी ने 10 जुलाई को पहली गोलीबारी की जिम्मेदारी ली। गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने 7 अगस्त को दूसरी घटना की जिम्मेदारी ली। दोनों गैंगस्टरों ने 16 अक्टूबर को तीसरी गोलीबारी की भी जिम्मेदारी ली। इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कैफे को नुकसान पहुंचा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेखों 2023 में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर कनाडा गया और वहां गोल्डी ढिल्लों गैंग में शामिल हो गया। उसने गैंग को लॉजिस्टिक सपोर्ट और हथियार दिए। कनाडा पुलिस के कार्रवाई तेज करने पर वह 23 अगस्त को भारत भाग गया। आरोपी को पहले भी कनाडा में कई गंभीर अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें गैर-कानूनी हथियार रखना, साजिश और आपराधिक कमाई शामिल है।
उसके खिलाफ पंजाब में हत्या की कोशिश का मामला भी दर्ज है। जांच में पता चला कि आरोपी हैरी चट्ठा पहले गैंग से जुड़ा था और उसे हैरी के कहने पर कनाडा और USA में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन से पैसे ऐंठने की क्रिमिनल साज़िश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह गैंगस्टर से टेररिस्ट बना है और अभी पाकिस्तान-ISI के लिए काम करता है और पाकिस्तान में रहता है। क्राइम ब्रांच अभी उसके नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई चेन और इंटरनेशनल गैंग कनेक्शन की जांच कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
इसरो ने पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से 'अन्वेषा' सैटेलाइट किया लॉन्च
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भयंकर ठंड... 3 डिग्री पहुंचा पारा, AQI भी बेहद खराब
Somnath: सोमनाथ में सनातन की गूंज...रात के अंधेरे में दिखा अद्भुत नजारा, PM मोदी हुए मंत्रमुग्ध
NSA डोभाल बोले- सिर्फ हथियारों से नहीं जीते जाते युद्ध
सबरीमाला सोना चोरी मामलाः गिरफ्तार पुजारी की बिगड़ी तबीयत, कराना पड़ा भर्ती
Odisha Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला में 9-सीटर चार्टर्ड प्लेन क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार
तुर्कमान गेट हिंसा मामलाः 3 अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की कार्रवाई
Ankita Bhandari murder case: धामी सरकार का बड़ा फैसला, CBI करेगी मामले की जांच
हिमाचल प्रदेशः खाई में गिरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, 33 गंभीर
TMC Protests: दिल्ली से बंगाल तक उबाल, हिरासत में लिए गए TMC के आठ सांसद