नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे में हुई शूटिंग के मास्टरमाइंड बंधु मान सिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 24-25 नवंबर की रात को एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लुधियाना में हुई। आरोपी के पास से चीन में बनी सेमी-ऑटोमैटिक PX-3 पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद हुई।
क्राइम ब्रांच के DCP संजीव यादव ने आज पुलिस हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इंस्पेक्टर मान सिंह, इंस्पेक्टर अरविंद सिंह और इंस्पेक्टर सुंदर गौतम को जानकारी मिली थी कि कपिल शर्मा कैफे शूटिंग का मास्टरमाइंड देश में छिपा हुआ है। इससे पहले, रोहिणी में दो आरोपियों मंदीप सिंह और दलविंदर कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से आठ विदेशी पिस्टल और 84 कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में पता चला कि एक हथियार सेखों को भेजा गया था।
जांच में पता चला कि जुलाई और अक्टूबर 2025 के बीच, कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कपिल कैफे में तीन बार गोलीबारी हुई। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हरजीत सिंह लाडी ने 10 जुलाई को पहली गोलीबारी की जिम्मेदारी ली। गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने 7 अगस्त को दूसरी घटना की जिम्मेदारी ली। दोनों गैंगस्टरों ने 16 अक्टूबर को तीसरी गोलीबारी की भी जिम्मेदारी ली। इन हमलों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कैफे को नुकसान पहुंचा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेखों 2023 में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर कनाडा गया और वहां गोल्डी ढिल्लों गैंग में शामिल हो गया। उसने गैंग को लॉजिस्टिक सपोर्ट और हथियार दिए। कनाडा पुलिस के कार्रवाई तेज करने पर वह 23 अगस्त को भारत भाग गया। आरोपी को पहले भी कनाडा में कई गंभीर अपराधों में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें गैर-कानूनी हथियार रखना, साजिश और आपराधिक कमाई शामिल है।
उसके खिलाफ पंजाब में हत्या की कोशिश का मामला भी दर्ज है। जांच में पता चला कि आरोपी हैरी चट्ठा पहले गैंग से जुड़ा था और उसे हैरी के कहने पर कनाडा और USA में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन से पैसे ऐंठने की क्रिमिनल साज़िश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह गैंगस्टर से टेररिस्ट बना है और अभी पाकिस्तान-ISI के लिए काम करता है और पाकिस्तान में रहता है। क्राइम ब्रांच अभी उसके नेटवर्क, हथियारों की सप्लाई चेन और इंटरनेशनल गैंग कनेक्शन की जांच कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
नई श्रम संहिताओं से गोदी श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मजबूत फ्रेमवर्क तैयार होगा
पीएम मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का गोवा में किया अनावरण
कार पर पलटा डंपर, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
नीतीश कुमार ने पूरा किया वादा, 10 लाख महिलाओं के खाते में फिर भेजी 10-10 हजार की राशि
चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' का खतरा बढ़ा, तमिलनाडु-पुडुचेरी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
Delhi Pollution: AQI 400 पार, दिल्ली सहित पूरा एनसीआर हाल-बेहाल
शुक्रवार को लखनऊ दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, इन कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
केंद्र सरकार ने 2,781 करोड़ रुपए के मल्टीट्रैकिंग रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी
Mahantesh Belagi Death: कलबुर्गी में भीषण सड़क हादसा, IAS अधिकारी महंतेश बिलगी समेत तीन की मौत
लोकसभा स्पीकर ने UPSC को बताया राष्ट्र निर्माण का मजबूत स्तंभ
Delhi Blast: NIA का बड़ा एक्शन, आतंकी उमर को शरण देने वाला 7वां आरोपी गिरफ्तार
पीएलआई स्कीम ग्लोबल मैन्युफैक्चरर को 'मेक इन इंडिया' की ओर कर रही आकर्षित : पीएम मोदी
Samvidhan Diwas 2025 Live : भारत का लोकतंत्र दुनिया के लिए मिसाल- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू