नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अधिकांश समय तक दबाव में रहा। इसके चलते 4 जुलाई को कारोबारी सप्ताह की समाप्ति के समय शेयर बाजार ने पहले दो सप्ताह के दौरान मिली बढ़त गंवा दी। बीएसई सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 626.01 अंकों की गिरावट के साथ 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 176.80 अंक की कमजोरी के साथ 25,461 अंक पर पिछले सप्ताह का कारोबार समाप्त किया। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई लार्जकैप इंडेक्स में 0.60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल ट्रेंट लिमिटेड, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज, यूनाइटेड स्पिरिट्स, हुंडई मोटर इंडिया और स्विगी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, मैनकाइंड फार्मा, बॉश, इंडियन ओवरसीज बैंक, डिवीज लैबोरेटरीज, पंजाब नेशनल बैंक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और सीमेंस के शेयरों में तेजी रही।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान लार्जकैप इंडेक्स के विपरीत बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.60 फीसदी की तेजी आई। इस इंडेक्स में शामिल रिलैक्सो फुटवियर्स, लॉरस लैब्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स, ग्लेनमार्क फार्मा, आईपीसीए लैबोरेटरीज, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, अरबिंदो फार्मास्युटिकल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, बायोकॉन और कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयर खरीदारी के सहारे बढ़त हासिल करने वालों की सूची में शामिल हो गए। वहीं, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, गोदरेज इंडस्ट्रीज, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स और ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हो गए। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने सबसे ज्यादा एक फीसदी की मजबूती हासिल की। इस इंडेक्स में शामिल गैब्रियल इंडिया, सिंधु ट्रेड लिंक्स, एसएमएल इसुजु, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वेलर्स, साइन पोस्ट इंडिया और प्राइम फोकस के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 20 से 42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सिगाची इंडस्ट्रीज, साधना नाइट्रोकेम, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, जिंदल वर्ल्डवाइड, ड्रीमफोक सर्विसेज, सम्मान कैपिटल और नारायण हृदयालय के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 11 से 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल फ्रंट पर, पिछले हफ्ते के कारोबार के दौरान रियल्टी सेक्टर में करीब दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह, निफ्टी का बैंक इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स भी 0.70 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं, पीएसयू बैंक इंडेक्स और फार्मास्युटिकल इंडेक्स में 2 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। इसी तरह, मीडिया और आईटी इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की बात करें तो पिछले हफ्ते के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले दो हफ्तों से जारी खरीदारी पर ब्रेक लगा दिया। इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने 6,604.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 11वें हफ्ते खरीदारी का सिलसिला जारी रखा। पिछले हफ्ते के कारोबार के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 7,609.42 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
अन्य प्रमुख खबरें
Anil Ambani: अनिल अंबानी के घर पर CBI की रेड, 17,000 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी केस में एक्शन
Global Market Update: ग्लोबल संकेतों में उतार-चढ़ाव, एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला रुख
Bullion Market Update: सर्राफा बाजार में फिर दिखी तेजी, सोना और चांदी की कीमतों में उछाल
'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट्स पर बढ़ा भरोसा, उपभोक्ताओं में दिखा देसी ब्रांड्स का क्रेज
Bullion Market News Update: सर्राफा बाजार में तेजी की वापसी, सोना 600 रुपये और चांदी 900 रुपये महंगी
Global Market: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, एशिया में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
Stock Market news Update: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 25,000 के पार कायम
SBI Research Report: जीएसटी 2.0 से उपभोग में बढ़ोतरी, राजस्व में लाभ और महंगाई पर काबू की उम्मीद
Bullion Market News Update: सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सर्राफा बाजार में मचा हलचल
Global Market News Update: ग्लोबल दबाव से हिला बाजार, एशियाई बाजारों में बिकवाली हावी