मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सप्ताहभर की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 290 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 81,709 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 93 अंक यानी 0.37 प्रतिशत टूटकर 24,990 पर पहुंच गया। यह गिरावट मुख्य रूप से वैश्विक दबाव, अमेरिकी बाजारों की कमजोरी और एफएमसीजी व बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के चलते आई।
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 में 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त रही, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत फिसल गया। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक 0.65 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 0.45 प्रतिशत नीचे रहे। एफएमसीजी और मेटल स्टॉक्स में भी गिरावट दर्ज की गई, जबकि ऑटो और फार्मा में हल्की खरीदारी देखी गई।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने बताया कि अमेरिका द्वारा टैरिफ में संभावित बदलावों और फेडरल रिजर्व के रुख को लेकर अनिश्चितता का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है, जो निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बन सकते हैं। टेक्निकल एनालिस्ट अमृता शिंदे के मुताबिक, यदि निफ्टी 25,150 का स्तर पार करता है तो बाजार में 25,500 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, 25,000 और 24,850 के स्तर मजबूत सपोर्ट जोन माने जा रहे हैं।
घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को टॉप गेनर्स की बात करें तो निफ्टी में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को सबसे आगे रहे। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम सबसे बड़े लूजर रहे।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का शंघाई और शेन्जेन इंडेक्स क्रमश: 0.63 प्रतिशत और 1.24 प्रतिशत की बढ़त में रहे। जापान का निक्केई लगभग सपाट रहा, जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में हल्की तेजी देखी गई। अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए। डॉव जोन्स और नैस्डैक में लगभग 0.34 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई। एफआईआई ने दो दिन की बिकवाली के बाद गुरुवार को 1,246.51 रुपये करोड़ की शुद्ध खरीदारी की, जबकि डीआईआई ने 2,546.27 रुपये करोड़ का निवेश किया, जिससे बाजार को थोड़ी राहत मिली।
अन्य प्रमुख खबरें
वैश्विक तनाव का असर: यूएस-वेनेजुएला टकराव से चांदी में जबरदस्त उछाल, चेन्नई में 9,200 रुपये की तेजी
सर्राफा बाजार में चमकी तेजी: सोना 830 रुपये उछला, चांदी भी हुई महंगी
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, हेल्थकेयर और फार्मा ने संभाला मोर्चा
ट्रंप का दावाः टैरिफ से अमेरिका को 600 अरब डॉलर की कमाई
वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत, ऑयल एंड गैस सेक्टर बना बड़ी वजह
सर्राफा बाजार में हल्की सुस्ती, सोना-चांदी के दाम फिसले
वेनेजुएला के तेल संकट से बदल सकती है वैश्विक तस्वीर, भारत की कंपनियों के लिए खुल सकते हैं नए मौके
पीएलआई योजना में एप्पल की बड़ी छलांग, भारत से आईफोन निर्यात 50 अरब डॉलर के पार
बैंक ऑफ अमेरिका का भरोसा बढ़ा: भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: आईटी शेयरों में बिकवाली, पीएसयू बैंक चमके
2026 में भारतीय शेयर बाजार होगा अधिक मजबूत, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में दिखेगी रफ्तार
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा