Indian Stock Market Update: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, लाल निशान में सेंसेक्स और निफ्टी

खबर सार :-
वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। भारतीय शेयर बाजार लगातार चार दिनों तक बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया है, लेकिन शुक्रवार को सुबह की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते नजर आए हैं। ऐसे में आइए जानें आज के शेयर बाजार का हाल.....

Indian Stock Market Update: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, लाल निशान में सेंसेक्स और निफ्टी
खबर विस्तार : -

मुंबई: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सप्ताहभर की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 290 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 81,709 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 93 अंक यानी 0.37 प्रतिशत टूटकर 24,990 पर पहुंच गया। यह गिरावट मुख्य रूप से वैश्विक दबाव, अमेरिकी बाजारों की कमजोरी और एफएमसीजी व बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के चलते आई।

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 में 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त रही, वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत फिसल गया। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक 0.65 प्रतिशत और निफ्टी आईटी 0.45 प्रतिशत नीचे रहे। एफएमसीजी और मेटल स्टॉक्स में भी गिरावट दर्ज की गई, जबकि ऑटो और फार्मा में हल्की खरीदारी देखी गई।

विश्लेषकों की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने बताया कि अमेरिका द्वारा टैरिफ में संभावित बदलावों और फेडरल रिजर्व के रुख को लेकर अनिश्चितता का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि लार्जकैप शेयरों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है, जो निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प बन सकते हैं। टेक्निकल एनालिस्ट अमृता शिंदे के मुताबिक, यदि निफ्टी 25,150 का स्तर पार करता है तो बाजार में 25,500 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, 25,000 और 24,850 के स्तर मजबूत सपोर्ट जोन माने जा रहे हैं।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को टॉप गेनर्स की बात करें तो निफ्टी में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंडाल्को सबसे आगे रहे। दूसरी ओर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और ग्रासिम सबसे बड़े लूजर रहे।

विदेशी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का शंघाई और शेन्जेन इंडेक्स क्रमश: 0.63 प्रतिशत और 1.24 प्रतिशत की बढ़त में रहे। जापान का निक्केई लगभग सपाट रहा, जबकि हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में हल्की तेजी देखी गई। अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए। डॉव जोन्स और नैस्डैक में लगभग 0.34 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई। एफआईआई ने दो दिन की बिकवाली के बाद गुरुवार को 1,246.51 रुपये करोड़ की शुद्ध खरीदारी की, जबकि डीआईआई ने 2,546.27 रुपये करोड़ का निवेश किया, जिससे बाजार को थोड़ी राहत मिली।

अन्य प्रमुख खबरें