नई दिल्लीः भ्रामक विज्ञापनों के चक्कर में फंसकर आए दिन लोग अपना नुकसान करते रहते हैं। भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ा ऐसा ही एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने कंपनियों की नींद उड़ा दी है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने देशभर में लोकप्रिय बाइक और ऑटो राइडिंग सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी रैपिडो पर भ्रामक विज्ञापन के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई कंपनी के उस प्रचार अभियान के खिलाफ की गई है, जिसमें 5 मिनट में ऑटो या 50 रुपये पाएं’ का वादा किया गया था।
CCPA की जांच में सामने आया कि रैपिडो उपभोक्ताओं को दिए गए इस ऑफर के वास्तविक लाभ देने में विफल रही। उपभोक्ताओं को 50 रुपये की राशि कैश में न देकर रैपिडो सिक्कों के रूप में दी गई, जो केवल ऐप पर अगली राइड में उपयोग हो सकते थे। इन सिक्कों की वैधता भी मात्र 7 दिनों की थी, जिससे कई उपभोक्ता इसका लाभ नहीं ले सके। इतना ही नहीं, नियम और शर्तें बहुत छोटे फॉन्ट में दी गई थीं, जिन्हें पढ़ना मुश्किल था। वहीं विज्ञापन में मुख्य रूप से गारंटी देने की बात की गई, जिससे उपभोक्ताओं को यह भ्रम हुआ कि यदि सेवा में देरी हुई, तो उन्हें बिना शर्त 50 रुपये मिलेंगे।
रैपिडो को दिए गए निर्देश: सीसीपीए ने रैपिडो को तुरंत भ्रामक विज्ञापन बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं को वादा किया गया था, उन्हें 50 रुपये की राशि कैश में लौटाने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं, भविष्य में स्पष्ट, पारदर्शी और सटीक प्रचार सामग्री देने की चेतावनी भी दी गई है।
शिकायतों की संख्या में भारी उछाल: राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) के अनुसार अप्रैल 2023 से मई 2024 तक रैपिडो के खिलाफ 575 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जून 2024 से जुलाई 2025 तक यह संख्या बढ़कर 1,224 शिकायतें हो गई।
प्राधिकरण ने कहा कि उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले वादे करना एक गंभीर अपराध है। कंपनियों को यह स्पष्ट करना होगा कि उनके ऑफर किस आधार पर काम करते हैं और ग्राहकों को पूरी जानकारी देना उनकी जिम्मेदारी है। रैपिडो यह सेवा 120+ शहरों में दे रही है और यह भ्रामक प्रचार करीब 548 दिनों तक देशभर में विभिन्न स्थानीय भाषाओं में जारी रहा।
CCPA ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे ऐसे ‘गारंटीड’, ‘फ्री’ या ‘आश्वासित’ शब्दों वाले विज्ञापनों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और ऑफर की शर्तों को समझें।
अन्य प्रमुख खबरें
झारखंड में ईडी का बड़ा एक्शनः 40 से अधिक कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट
स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को 16,000 एमएसएमई बना रहे सशक्त, रक्षा आत्मनिर्भरता के नए युग की ओर भारत
भारत का मानव-निर्मित फाइबर और टेक्निकल टेक्सटाइल निर्यात तेजी से बढ़ा
भारतीय कंपनियों के लिए2028 तक एआई और क्लाइमेट चेंज होंगे बड़ा बिजनेस जोखिम
सर्राफा बाजार में 1,220 रुपये तक महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत 3,100 रुपये तक बढ़ी
वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत
दिसंबर में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है आरबीआई
स्टॉक मार्केट में टेनेको क्लीन एयर की दमदार एंट्री, निवेशकों को जोरदार मुनाफा
चांदी के दाम में लगातार गिरावट, तीसरे दिन भी जारी रहा डाउनट्रेंड
भारत की स्पेस इकोनॉमी 10 वर्षों में 45 अरब डॉलर की होगी : डॉ. जितेंद्र सिंह
भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला, आईटी स्टॉक्स में खरीदारी
सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन चांदी की चमक फीकी, दो हजार रुपये तक घटी कीमत
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, मेटल स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली