Kokilaben Ambani: दिग्गज भारतीय कारोबारी व रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani ) की मां कोकिलाबेन की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में एयरलिफ्ट करके मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, परिवार की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। लेकिन बढ़ती उम्र के कारण हालत गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पूरा परिवार मुंबई पहुंच चुका है।
मुकेश अंबानी को सुबह कालिनी एयरपोर्ट पर देखा गया। जबकि अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ एचएन रिलायंस अस्पताल में देखे गए। अभी तक अंबानी परिवार की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं। लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं और बढ़ गई हैं।
बता दें कि कोकिलाबेन अंबानी रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं। 24 फ़रवरी 1934 को गुजरात के जामनगर में जन्मी कोकिलाबेन अंबानी को अंबानी परिवार की कुलमाता माना जाता है। उन्हें न केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी की पत्नी के रूप में, बल्कि इस तेज़ी से बदलते दौर में परिवार का मार्गदर्शन और सहयोग करने में उनकी भूमिका के लिए भी सम्मान दिया जाता है। परिवार को एकजुट रखने में भी उनकी अहम भूमिका है। कोकिलाबेन बड़े पैमाने पर समाज सेवा के कार्यों में भी शामिल हैं। उनके सम्मान में मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का नाम उनके नाम पर रखा गया है, जो एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल है।
2002 में धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद, उनके दोनों बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी अलग हो गए। जब धीरूभाई अंबानी बिना वसीयत छोड़े चले गए, तो दोनों भाइयों के रिश्तों में खटास आ गई। जबकि एक समय दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे। उस दौरान भी कोकिलाबेन ने स्थिति को संभाला और समाधान निकालकर कारोबार का बंटवारा कर दिया। फिर बाद में दोनों भाइयों के रिश्ते फिर से पटरी पर आने लगे।
इस विभाजन में मुकेश अंबानी को पेट्रोकेमिकल्स सहित तेल एवं गैस, रिफाइनिंग और टेक्सटाइल्स का कारोबार मिला। वहीं अनिल अंबानी को वित्तीय सेवाओं, बिजली, मनोरंजन और दूरसंचार कारोबार की ज़िम्मेदारी दी गई। एक ओर, 2020 में अनिल अंबानी ने घोषणा की कि उनकी नेटवर्थ शून्य हो गई है। दूसरी ओर, मुकेश अपनी सूझबूझ से कारोबार को आगे बढ़ाते रहे और अब स्थिति यह है कि वे दुनिया के शीर्ष अमीरों की सूची में बने हुए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
फाइनेंस के भविष्य को नया आकार दे रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
पाकिस्तान छोड़कर जा रही दिग्गज कंपनियां, बढ़ता आतंकवाद और भ्रष्टाचार बना वजह: रिपोर्ट
Gold Prices Updates: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
Stock Market news updates:भारतीय शेयर बाजार में तेजी, एनर्जी स्टॉक्स में जोरदार उछाल
Public Sector Banks Updates: भारत में सरकारी क्षेत्र के बैंकों की स्थिति मजबूत
Bullion Market Updates: अमेरिका में शटडाउन, भारत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमत
Share Market Updates: शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
Share Market Updates: अगले सप्ताह पांच नए आईपीओ की लॉन्चिंग, 24 शेयरों की होगी लिस्टिंग
भारत वैश्विक अस्थिरता के बीच बना स्थिरता का स्तंभ: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
भारतीय शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
RBI Repo Rate: नहीं कम होगी आपके लोन की EMI, आरबीआई ने नहीं घटाया रेपो रेट
LPG Price Hike: दिवाली से पहले बड़ा झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम