Bullion Market News Update: सर्राफा बाजार में तेजी की वापसी, सोना 600 रुपये और चांदी 900 रुपये महंगी

खबर सार :-
सर्राफा बाजार में गुरुवार को तेजी आना निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है। हालांकि, विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेश से पहले बाजार की दिशा और वैश्विक संकेतकों पर नजर रखना जरूरी है।

Bullion Market News Update: सर्राफा बाजार में तेजी की वापसी, सोना 600 रुपये और चांदी 900 रुपये महंगी
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः घरेलू सर्राफा बाजार में लंबे समय से गिरावट झेल रहे स्वर्ण कारोबारियों के लिए राहत की खबर आई है। सोना और चांदी की कीमतों में गुरुवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई है। आज सोना 500 रुपये से 600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया, जबकि चांदी की कीमत 900 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई। इस बढ़त से देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की चमक फिर लौट आई है।

देशभर में सोने की नई कीमतें:

दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरेट सोना 1,00,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना 92,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। मुंबई में यह क्रमशः 1,00,750 रुपये और 92,300 रुपये है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,00,800 रुपये और 22 कैरेट 92,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में भी बढ़त देखने को मिली। चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 1,00,750 रुपये और 22 कैरेट 92,300 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कोलकाता, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे शहरों में भी आज सोना 1,00,800 से 1,00,900 रुपये तक के दायरे में है।

चांदी की कीमत में उछाल:

दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 1,16,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है, जो कि कल की तुलना में 900 रुपये अधिक है। देश के अन्य शहरों में भी चांदी की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई है।

क्या है तेजी की वजह?

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और डॉलर इंडेक्स में नरमी के चलते निवेशकों का रुझान एक बार फिर से सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ा है। साथ ही, आगामी त्योहारी सीजन की तैयारी में ज्वैलरी सेक्टर की डिमांड भी बढ़ रही है।

अन्य प्रमुख खबरें