Bullion Market Update:  सर्राफा बाजार में फिर दिखी तेजी, सोना और चांदी की कीमतों में उछाल

खबर सार :-
देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई। 24 कैरेट सोना 1,00,910 रुपये और चांदी 1,16,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। त्योहारी सीजन और वैश्विक संकेतों के चलते कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। तो आइए जानें सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का भाव.....

Bullion Market Update:  सर्राफा बाजार में फिर दिखी तेजी, सोना और चांदी की कीमतों में उछाल
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः देश के सर्राफा बाजारों में एक बार फिर सोना और चांदी की कीमतों में मामूली लेकिन स्थिर तेजी दर्ज की गई है। शुक्रवार को व्यापार की शुरुआत में ही अधिकांश शहरों में सोने और चांदी की दरों में हल्की बढ़त देखी गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल बढ़ गई है। सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोना आज 1,00,760 रुपये से लेकर 1,00,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 92,310 रुपये से लेकर 92,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिका।

दिल्ली, अहमदाबाद और पटना में सोने की कीमत

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 1,00,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना 92,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,00,760 रुपये और 22 कैरेट सोना 92,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। अहमदाबाद और पटना में भी यही तेजी देखने को मिली। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,00,810 रुपये और 22 कैरेट 92,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। वहीं पटना में यह दरें समान बनी रहीं। चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। दिल्ली में चांदी 1,16,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है, जो हालिया दिनों में इसका उच्चतम स्तर माना जा रहा है।

लखनऊ, जयपुर और बेंगलुरु में सोने का भाव

देश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में भी सोने के दामों में वृद्धि देखी गई। इन सभी शहरों में 24 कैरेट सोना 1,00,760 रुपये से 1,00,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच और 22 कैरेट सोना 92,310 से 92,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी त्योहारों और शादी के सीजन को देखते हुए कीमतों में स्थिर तेजी बनी रह सकती है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की हल्की कमजोरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी भी सोने के दामों को सहारा दे रही है। सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

 

अन्य प्रमुख खबरें