नई दिल्लीः देश के सर्राफा बाजारों में एक बार फिर सोना और चांदी की कीमतों में मामूली लेकिन स्थिर तेजी दर्ज की गई है। शुक्रवार को व्यापार की शुरुआत में ही अधिकांश शहरों में सोने और चांदी की दरों में हल्की बढ़त देखी गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल बढ़ गई है। सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोना आज 1,00,760 रुपये से लेकर 1,00,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 92,310 रुपये से लेकर 92,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिका।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 1,00,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 22 कैरेट सोना 92,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 1,00,760 रुपये और 22 कैरेट सोना 92,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। अहमदाबाद और पटना में भी यही तेजी देखने को मिली। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,00,810 रुपये और 22 कैरेट 92,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। वहीं पटना में यह दरें समान बनी रहीं। चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। दिल्ली में चांदी 1,16,100 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है, जो हालिया दिनों में इसका उच्चतम स्तर माना जा रहा है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में भी सोने के दामों में वृद्धि देखी गई। इन सभी शहरों में 24 कैरेट सोना 1,00,760 रुपये से 1,00,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच और 22 कैरेट सोना 92,310 से 92,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा। विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी त्योहारों और शादी के सीजन को देखते हुए कीमतों में स्थिर तेजी बनी रह सकती है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की हल्की कमजोरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी भी सोने के दामों को सहारा दे रही है। सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
नई समुद्री रणनीति की शुरुआतः भारत-रूस समुद्री साझेदारी से खुलेगा वैश्विक व्यापार का नया द्वार
वैश्विक तनाव का असर: यूएस-वेनेजुएला टकराव से चांदी में जबरदस्त उछाल, चेन्नई में 9,200 रुपये की तेजी
सर्राफा बाजार में चमकी तेजी: सोना 830 रुपये उछला, चांदी भी हुई महंगी
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, हेल्थकेयर और फार्मा ने संभाला मोर्चा
ट्रंप का दावाः टैरिफ से अमेरिका को 600 अरब डॉलर की कमाई
वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत, ऑयल एंड गैस सेक्टर बना बड़ी वजह
सर्राफा बाजार में हल्की सुस्ती, सोना-चांदी के दाम फिसले
वेनेजुएला के तेल संकट से बदल सकती है वैश्विक तस्वीर, भारत की कंपनियों के लिए खुल सकते हैं नए मौके
पीएलआई योजना में एप्पल की बड़ी छलांग, भारत से आईफोन निर्यात 50 अरब डॉलर के पार
बैंक ऑफ अमेरिका का भरोसा बढ़ा: भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: आईटी शेयरों में बिकवाली, पीएसयू बैंक चमके
2026 में भारतीय शेयर बाजार होगा अधिक मजबूत, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में दिखेगी रफ्तार
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई