दो चरणों में लागू होगा एफटीए , व्यापार को मिलेगा बढ़ावाः पीयूष गोयल

खबर सार :-
भारत और इजरायल के बीच प्रस्तावित एफटीए द्विपक्षीय व्यापार और तकनीकी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखता है। दो चरणों में लागू होने वाला यह समझौता इनोवेशन, आरएंडडी और निवेश को बढ़ावा देगा। टीओआर साइन होने से एफटीए वार्ताएँ आगे बढ़ी हैं। भारतीय और यहूदी समुदाय दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

दो चरणों में लागू होगा एफटीए , व्यापार को मिलेगा बढ़ावाः पीयूष गोयल
खबर विस्तार : -

India vs Israel FTA: भारत और इजरायल के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) दो चरणों में लागू किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जेरूसलम में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बताया कि एफटीए के प्रथम चरण को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर दोनों देश सहमत हैं, ताकि व्यापार समुदाय को तुरंत लाभ मिल सके।

गोयल ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ यह समझौता इनोवेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट (आरएंडडी) के क्षेत्र में भी सहयोग को मजबूत करेगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इजरायल की यह यात्रा 20 वर्षों बाद किसी भारतीय वाणिज्य मंत्री की ऐतिहासिक यात्रा है और बेहद सफल रही है।

इनोवेशन और आरएंडडी में बढ़ेगा सहयोग

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और इजरायल दोनों देश संकटों को अवसरों में बदलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में एफटीए के बाद तकनीकी प्रगति, स्टार्टअप सेक्टर, एग्रीटेक, साइबर सिक्योरिटी और हाई-टेक उद्योगों में सहयोग नई ऊंचाइयों को छुएगा। गोयल ने कहा कि इनोवेशन और आरएंडडी साझेदारी दोनों देशों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है। इजरायल तकनीक और स्टार्टअप विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है, वहीं भारत का विशाल बाजार और युवा प्रतिभा इस सहयोग को और प्रभावी बनाएगी।

भारतीय श्रम सुधारों को बताया महत्वपूर्ण कदम

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत में लागू किए गए चार नए लेबर कोड लगातार सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। इन सुधारों का उद्देश्य वर्कर्स, इंडस्ट्री और बिजनेस—तीनों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि बेहतर लेबर वातावरण निवेश आकर्षित करने में मदद करेगा और भारत-इजरायल साझेदारी को नई दिशा देगा।

भारतीय समुदाय ने बढ़ाया द्विपक्षीय संबंधों का सम्मान

येरुशलम में आयोजित एक विशेष सभा में गोयल ने अपने इजरायली समकक्ष नीर बरकत के साथ वहां बसे भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इजरायल में भारतीय समुदाय और भारत में यहूदी समुदाय दोनों देशों की जनता को जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। एक्स पर गोयल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि प्रवासी भारतीयों ने भारत–इजरायल संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने प्रवासियों से "विकसित भारत" की यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी किया।

एफटीए पर बातचीत के लिए टीओआर साइन

इससे पहले तेल अवीव में पीयूष गोयल और इजरायल के इकोनॉमी एंड इंडस्ट्री मंत्री नीर बरकत ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए ‘टर्म ऑफ रेफरेंस’ (टीओआर) पर हस्ताक्षर किए। यह दस्तावेज़ दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ताओं को दिशा प्रदान करेगा और प्रक्रिया को तेज करेगा। गोयल ने कहा कि टीओआर के साइन होने के बाद एफटीए वार्ताएँ आधिकारिक रूप से गति पकड़ेंगी और जल्द ही व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें