सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, हेल्थकेयर और फार्मा ने संभाला मोर्चा

खबर सार :-
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण ऑयल एंड गैस समेत कुछ सेक्टर्स में बिकवाली रहा। हालांकि हेल्थकेयर और फार्मा जैसे सेक्टर्स ने बाजार को आंशिक सहारा दिया। आने वाले सत्रों में निफ्टी के सपोर्ट स्तर पर टिके रहने और वैश्विक संकेतों की दिशा से बाजार की चाल तय होगी।

सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, हेल्थकेयर और फार्मा ने संभाला मोर्चा
खबर विस्तार : -

Indian Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में कमजोरी के साथ खुले और पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में बंद हुए। वैश्विक संकेतों की अनिश्चितता और कुछ सेक्टोरल शेयरों में मुनाफावसूली ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी और सेंसेक्स दोनों दबाव में नजर आए, जिससे बाजार में सतर्कता का माहौल बना रहा।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

दिन के अंत में बीएसई सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,063.34 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 71.60 अंक या 0.27 प्रतिशत फिसलकर 26,178.70 के स्तर पर आ गया। बाजार की चाल से यह साफ रहा कि निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बचते दिखे।

ऑयल एंड गैस सेक्टर बना गिरावट की वजह

बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव ऑयल एंड गैस शेयरों से आया। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी इन्फ्रा में 1.18 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.05 प्रतिशत और निफ्टी एनर्जी में 0.56 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। रियल्टी, कमोडिटीज और पीएसई इंडेक्स भी लाल निशान में रहे, जिससे समग्र बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।

हेल्थकेयर और फार्मा ने दी राहत

दूसरी ओर, कुछ सेक्टर्स ने गिरते बाजार में मजबूती दिखाई। निफ्टी हेल्थकेयर 1.85 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखने को मिली, जिससे नुकसान कुछ हद तक सीमित रहा।

सेंसेक्स पैक में कौन आगे, कौन पीछे

सेंसेक्स के 30 शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, एसबीआई, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी जैसे शेयर गेनर्स रहे। वहीं, ट्रेंट, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स जैसे शेयरों में बिकवाली देखी गई।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी कमजोरी

लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव बना रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरकर 61,148.55 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,887.85 पर आ गया।

तकनीकी नजरिया

सेंट्रम ब्रोकिंग के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स प्रमुख नीलेश जैन के अनुसार, बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी अपने अहम सपोर्ट 26,200 के स्तर से नीचे फिसल गया है। हालांकि 26,020 का स्तर अब महत्वपूर्ण सपोर्ट माना जा रहा है, जिसके ऊपर टिकने पर बाजार में रिकवरी संभव है।

अन्य प्रमुख खबरें