Indian Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में कमजोरी के साथ खुले और पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में बंद हुए। वैश्विक संकेतों की अनिश्चितता और कुछ सेक्टोरल शेयरों में मुनाफावसूली ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। कारोबार की शुरुआत में ही निफ्टी और सेंसेक्स दोनों दबाव में नजर आए, जिससे बाजार में सतर्कता का माहौल बना रहा।
दिन के अंत में बीएसई सेंसेक्स 376.28 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,063.34 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 71.60 अंक या 0.27 प्रतिशत फिसलकर 26,178.70 के स्तर पर आ गया। बाजार की चाल से यह साफ रहा कि निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बचते दिखे।
बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव ऑयल एंड गैस शेयरों से आया। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी इन्फ्रा में 1.18 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.05 प्रतिशत और निफ्टी एनर्जी में 0.56 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। रियल्टी, कमोडिटीज और पीएसई इंडेक्स भी लाल निशान में रहे, जिससे समग्र बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा।
दूसरी ओर, कुछ सेक्टर्स ने गिरते बाजार में मजबूती दिखाई। निफ्टी हेल्थकेयर 1.85 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखने को मिली, जिससे नुकसान कुछ हद तक सीमित रहा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, एसबीआई, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी जैसे शेयर गेनर्स रहे। वहीं, ट्रेंट, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स जैसे शेयरों में बिकवाली देखी गई।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव बना रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरकर 61,148.55 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,887.85 पर आ गया।
सेंट्रम ब्रोकिंग के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स प्रमुख नीलेश जैन के अनुसार, बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी अपने अहम सपोर्ट 26,200 के स्तर से नीचे फिसल गया है। हालांकि 26,020 का स्तर अब महत्वपूर्ण सपोर्ट माना जा रहा है, जिसके ऊपर टिकने पर बाजार में रिकवरी संभव है।
अन्य प्रमुख खबरें
देशभर के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी ढाई लाख के पार
नई समुद्री रणनीति की शुरुआतः भारत-रूस समुद्री साझेदारी से खुलेगा वैश्विक व्यापार का नया द्वार
वैश्विक तनाव का असर: यूएस-वेनेजुएला टकराव से चांदी में जबरदस्त उछाल, चेन्नई में 9,200 रुपये की तेजी
सर्राफा बाजार में चमकी तेजी: सोना 830 रुपये उछला, चांदी भी हुई महंगी
ट्रंप का दावाः टैरिफ से अमेरिका को 600 अरब डॉलर की कमाई
वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत, ऑयल एंड गैस सेक्टर बना बड़ी वजह
सर्राफा बाजार में हल्की सुस्ती, सोना-चांदी के दाम फिसले
वेनेजुएला के तेल संकट से बदल सकती है वैश्विक तस्वीर, भारत की कंपनियों के लिए खुल सकते हैं नए मौके
पीएलआई योजना में एप्पल की बड़ी छलांग, भारत से आईफोन निर्यात 50 अरब डॉलर के पार
बैंक ऑफ अमेरिका का भरोसा बढ़ा: भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: आईटी शेयरों में बिकवाली, पीएसयू बैंक चमके
2026 में भारतीय शेयर बाजार होगा अधिक मजबूत, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में दिखेगी रफ्तार
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई