India GDP Growth: भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर वैश्विक स्तर पर भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। इसी कड़ी में बैंक ऑफ अमेरिका (बीओएफए) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले यह अनुमान 7 प्रतिशत था। बैंक का मानना है कि मजबूत नीतिगत सुधार, बढ़ती घरेलू खपत और निवेश में तेजी भारत की विकास दर को नई ऊंचाई तक ले जा रही है।
सिर्फ चालू वित्त वर्ष ही नहीं, बल्कि बैंक ऑफ अमेरिका ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भी भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है। अब यह 6.8 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है, जबकि पहले यह 6.5 प्रतिशत आंकी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, हालिया आर्थिक आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि भारत की आर्थिक गतिविधियों में 2025 के अंत तक स्पष्ट सुधार देखने को मिला है।
भारत की अर्थव्यवस्था ने दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की, जो बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रही। इसी मजबूत प्रदर्शन के बाद 2025-26 के लिए विकास दर के अनुमानों को ऊपर की ओर संशोधित किया गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में 2025 के दौरान कई बार ब्याज दरों में कटौती की गई। इससे कारोबार, निवेश और कर्ज लेने की गतिविधियों को प्रोत्साहन मिला, जिसका सीधा असर आर्थिक वृद्धि पर पड़ा।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, देश में खपत और खर्च में स्पष्ट बढ़ोतरी देखी गई है। ईंधन की खपत, ऑटोमोबाइल बिक्री और बैंक कर्ज में तेजी जैसे संकेतक नवंबर और दिसंबर के महीनों में मजबूत रहे। यह दर्शाता है कि उपभोक्ता विश्वास और निवेश दोनों ही बेहतर स्थिति में हैं।
सरकार जल्द ही नई जीडीपी शृंखला और महंगाई की नई शृंखला जारी करने की तैयारी में है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के पुराने आंकड़ों को भी नए तरीके से पेश किया जाएगा, जिससे तुलना अधिक स्पष्ट हो सके। सरकार का कहना है कि नई शृंखला के बावजूद जीडीपी ग्रोथ के समग्र अनुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
वैश्विक तनाव का असर: यूएस-वेनेजुएला टकराव से चांदी में जबरदस्त उछाल, चेन्नई में 9,200 रुपये की तेजी
सर्राफा बाजार में चमकी तेजी: सोना 830 रुपये उछला, चांदी भी हुई महंगी
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, हेल्थकेयर और फार्मा ने संभाला मोर्चा
ट्रंप का दावाः टैरिफ से अमेरिका को 600 अरब डॉलर की कमाई
वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की लगातार दूसरे दिन कमजोर शुरुआत, ऑयल एंड गैस सेक्टर बना बड़ी वजह
सर्राफा बाजार में हल्की सुस्ती, सोना-चांदी के दाम फिसले
वेनेजुएला के तेल संकट से बदल सकती है वैश्विक तस्वीर, भारत की कंपनियों के लिए खुल सकते हैं नए मौके
पीएलआई योजना में एप्पल की बड़ी छलांग, भारत से आईफोन निर्यात 50 अरब डॉलर के पार
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत: आईटी शेयरों में बिकवाली, पीएसयू बैंक चमके
2026 में भारतीय शेयर बाजार होगा अधिक मजबूत, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में दिखेगी रफ्तार
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई शेयर बाजारों में दिखी दमदार खरीदारी
ज्वैलरी खरीदने का बेहतरीन मौका, सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 1310 रुपये तक टूटा भाव
भारत–मालदीव के बीच तीन गुना बढ़ा भरोसा, व्यापारिक रिश्तों को मिली नई ऊँचाई
LPG Price Hike: नए साल के पहले दिन महंगाई का तड़का, गैस सिलेंडर 111 रुपये हुआ महंगा
नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, निवेशकों को मिला भरोसा