Operation Sindoor: पाक PM शाहबाज ने माना भारत के हमले में नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने हुए तबाह

खबर सार :-
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अब दुनिया के सामने कबूल किया है भारत के जवाबी हमले में उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं। पाकिस्तान शुरू में दावा कर रहा था कि भारत के हमले में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, पाकिस्तान में हुए इस नुकसान की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी हैं।

खबर विस्तार : -

India-Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर  (Operation Sindoor) के दौरान 10 मई की रात पाकिस्तान के लिए सबसे भयावह रही। भारत ने आधी रात को रावलपिंडी के नूरखान (Nur Khan Airbase) समेत 11 एयरबेस तबाह कर दिए थे। हालांकि पाकिस्तान शुरू में दावा कर रहा था कि भारत के हमले में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, पाकिस्तान में हुए भारी नुकसान की तस्वीरें पूरी दुनिया के सामने आने के बाद अब खुद पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif ) ने कबूल किया है भारत के जवाबी हमले में उनके कई एयरबेस तबाह हो गए हैं, खास तौर पर नूरखान एयरबेस।

India-Pakistan Tension: पाक पीएम शाहबाज शरीफ का कबूलनामा

पाकिस्तान के एयरबेसों पर जब भारत की मिसाइलें बरस रही थीं, तब इस्लामाबाद में बैठे आलाकमान की क्या स्थिति थी? इसका खुलासा खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने किया है। उन्होंने कहा कि 9-10 मई की रात करीब 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल किया और बताया कि नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों में भारत की बैलिस्टिक मिसाइलें गिरी हैं। हमारी वायुसेना ने अपने देश की रक्षा के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट्स और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज ने भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में मदद के लिए संयुक्त अरब अमीरात, कतर, सऊदी अरब, कुवैत, ईरान, ब्रिटेन, तुर्की, चीन और अन्य देशों का आभार व्यक्त किया। इतना ही नहीं संकट के अंतिम क्षण में हस्तक्षेप करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विशेष रूप से जमकर तारीफ की।

Operation Sindoor: नूरखान पाकिस्तान का अहम एयरबेस

बता दें कि नूरखान कोई आम एयरबेस नहीं है। यह पाकिस्तान के वीवीआईपी और उच्च स्तरीय सैन्य एविएशन का केंद्र है। इस्लामाबाद से इसकी निकटता और इसकी दोहरी भूमिका इस एयरबेस को पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील एयरबेस में से एक बनाती है। हमलों के बाद अब तक उपलब्ध सभी सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि भारतीय वायुसेना ने पूरी सटीकता के साथ हमला किया था और किसी भी जगह कोई लक्ष्य चूकता हुआ नहीं दिख रहा है।

हालांकि पाकिस्तान शुरू में दावा कर रहा था कि भारत के हमले में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, पाकिस्तान में हुए इस नुकसान की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी हैं। इसके बाद भी पाकिस्तान और सेना के साथ-साथ पीएम शाहबाज भी यह मानने को तैयार नहीं थे कि भारत के हमले में उसे कोई नुकसान हुआ है।

पहलगाम हमले का लिया बदला

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी समूहों से जुड़े 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी की और साथ ही सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन हमलों की कोशिश की। लेकिन भारत ने उसे नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने हमला कर 11 पाकिस्तानी एयरबेसों को तबाह कर दिया। इसके बाद, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई।

अन्य प्रमुख खबरें