Trump-Zelenskyy meeting : वाशिंगटन पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, ट्रंप से करेंगे मुलाकात, ये रहा पूरा शेड्यूल

खबर सार :-
Zelensky-Trump Meeting: यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शांति वार्ता में तेज़ी लाने के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुँच गए हैं। ज़ेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने वाले हैं। यूरोपीय संघ के नेता भी इसमें शामिल होंगे।

Trump-Zelenskyy meeting : वाशिंगटन पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, ट्रंप से करेंगे मुलाकात, ये रहा पूरा शेड्यूल
खबर विस्तार : -

Trump-Zelenskyy Meeting : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की सोमवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। जेलेंस्की  व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने का कार्यक्रम है। इसमें यूरोपीय संघ के नेता भी शामिल होंगे। जेलेंस्की का कहना है कि उन्हें यूरोपीय नेताओं के सहयोग से यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक आम बैठक का भरोसा है। वहीं ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन को हर हाल में क्रीमिया  (Crimea) छोड़ना होगा।

Crimea: यूक्रेन को क्रीमिया छोड़ना होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार देर रात व्हाइट हाउस में कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए जेलेंस्की को रूस की कुछ शर्तों पर सहमत होना होगा। इन शर्तों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन को क्रीमिया (Crimea) छोड़ना होगा। साथ ही, उन्हें यह भी घोषणा करनी होगी कि वे नाटो में कभी शामिल नहीं होंगे। ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने अलास्का वार्ता में युद्ध समाप्त करने के लिए दो प्रमुख शर्तें रखी हैं। 

इसके अलावा, ट्रंप ने जेलेंस्की से यह भी कहा है कि वह यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनाने के लिए उत्सुक न हों। रूस यूक्रेन की नाटो सदस्यता को अपने लिए ख़तरा मानता है और इससे बेहद नाराज है। साथ ही ट्रंप ने आगे सुझाव दिया कि संघर्ष को समाप्त करने का निर्णय जेलेंस्की पर निर्भर करता है, उन्होंने टिप्पणी की कि वह "यदि चाहें तो रूस के साथ युद्ध को तुरंत समाप्त कर सकते हैं, या वह लड़ना जारी रख सकते हैं।

ट्रंप के मुख्य वार्ताकार स्टीव विटकॉफ, जिन्होंने अलास्का बैठक से पहले व्लादिमीर पुतिन के साथ व्यापक चर्चा की थी, ने सीएनएन को बताया कि हमें कई रियायतें मिलीं, जैसे कि अमेरिका यूक्रेन को अनुच्छेद 5 जैसी सुरक्षा प्रदान कर सकता है, जो एक बड़ा कारण है कि यूक्रेन नाटो में बना रहना चाहता है।

Trump-Zelenskyy Meeting : ये रहा पूरा शेड्यूल

तय कार्यक्रम के मुताबिक यूरोपीय नेता  भारतीय समयानुसार, रात 9 बजकर 30 मिनट पर व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको पहुंचेंगे। इस दौरान मिटिंग को कवर करने के लिए मीडिया और फोटोग्राफर शामिल होंगे। इसके बाद रात 10 बजकर 30 मिनट पर ट्रंप व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का स्वागत करेंगे। फिर रात 10 बजकर 45 मिनट पर दोनों नेता उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ओवल ऑफिस में एक निजी बैठक में शामिल होंगे। रात 11.45 बजे ट्रंप स्टेट डाइनिंग रूम में यूरोपीय नेताओं का स्वागत करेंगे, जिसके बाद क्रॉस हॉल में एक ग्रुप फोटो खिंचवाई जाएगी। मंगलवार को ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेता यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर एक बैठक के लिए ईस्ट रूम में इकट्ठा होंगे।

अन्य प्रमुख खबरें