कीवः अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में होने वाली अहम बैठक से ठीक पहले रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है और कहा है कि रूस कूटनीतिक वार्ता को कमजोर करना चाहता है।
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए बताया कि खार्किव, जापोरिज्जिया, सूमी और ओडेसा पर हुए ताजा हमलों में कई नागरिकों की जान गई है। खार्किव में ड्रोन हमले से सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल थी। वहीं, जापोरिज्जिया में मिसाइल हमले में तीन लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि ओडेसा में अजरबैजान की एक ऊर्जा कंपनी के केंद्र को भी निशाना बनाया गया। उनका आरोप है कि रूस जानबूझकर नागरिकों और बच्चों को निशाना बना रहा है ताकि पश्चिमी देशों का समर्थन कमजोर किया जा सके।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस को युद्ध के लिए इनाम नहीं मिलना चाहिए और इसे जल्द खत्म करना होगा। हमें वैश्विक समर्थन और ठोस कदमों की जरूरत है ताकि निर्दोष लोगों की जानें बचाई जा सकें। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। इस बहुप्रतीक्षित बैठक में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फिनलैंड, यूरोपीय संघ और नाटो के प्रमुख नेता भी भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य यूक्रेन में शांति स्थापना और रूस के खिलाफ सामूहिक रणनीति बनाना है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा कि कल व्हाइट हाउस में एक बड़ा दिन है। इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं मिले। उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। फिलहाल, बैठक से पहले हुए इन हमलों ने वार्ता के महत्व और गंभीरता को और बढ़ा दिया है। पश्चिमी देशों के लिए यह एक निर्णायक समय हो सकता है जब उन्हें यह तय करना होगा कि वे यूक्रेन के साथ कितनी मजबूती से खड़े हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
बांग्लादेशः खतरे में अल्पसंख्यकों की जान, अमेरिकी सांसद सुहास सुब्रमण्यम ने यूनुस सरकार पर उठाए सवाल
Switzerland Blast: 40 की मौत...100 से अधिक जख्मी, न्यू ईयर की रात बम धमाके से दहला स्विट्जरलैंड
नए साल पर जेलेंस्की का संदेश, कहा- हमें युद्ध का अंत चाहिए, यूक्रेन का नहीं
रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, 'ताइवान की स्वतंत्रता' का विरोध
खालिदा जिया: भारत में जन्म, पाकिस्तान में बीता बचपन और बांग्लादेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका
ताइवान में भूकंप से हिलीं गगनचुंबी इमारतें, राष्ट्रपति ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील
मॉब लिंचिंग से मचा अंतरराष्ट्रीय हंगामा: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर कनाडा-अमेरिका भड़के
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे आम चुनाव : मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने फूंका बिगुल: 8 फरवरी 2026 को देशव्यापी “ब्लैक डे”
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह