Russia Ukrain War: ट्रंप से मुलाकात से पहले जानबूझकर गिराए गए बम, रूस को युद्ध खत्म करना होगा: जेलेंस्की

खबर सार :-
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करवाने में पूरी ताकत से जुटे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक होने जा रही है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाह है, लेकिन इसी बीच रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल से हमला कर दिया है। तो आइए जानें, इस पर यूक्रेन की प्रतिक्रया....

Russia Ukrain War: ट्रंप से मुलाकात से पहले जानबूझकर गिराए गए बम, रूस को युद्ध खत्म करना होगा: जेलेंस्की
खबर विस्तार : -

कीवः अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में होने वाली अहम बैठक से ठीक पहले रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया है और कहा है कि रूस कूटनीतिक वार्ता को कमजोर करना चाहता है।

वीडियो संदेश जारी कर दी हमले की जिम्मेदारी

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए बताया कि खार्किव, जापोरिज्जिया, सूमी और ओडेसा पर हुए ताजा हमलों में कई नागरिकों की जान गई है। खार्किव में ड्रोन हमले से सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल थी। वहीं, जापोरिज्जिया में मिसाइल हमले में तीन लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हुए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि ओडेसा में अजरबैजान की एक ऊर्जा कंपनी के केंद्र को भी निशाना बनाया गया। उनका आरोप है कि रूस जानबूझकर नागरिकों और बच्चों को निशाना बना रहा है ताकि पश्चिमी देशों का समर्थन कमजोर किया जा सके।

जल्द खत्म होना चाहिए युद्धः जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस को युद्ध के लिए इनाम नहीं मिलना चाहिए और इसे जल्द खत्म करना होगा। हमें वैश्विक समर्थन और ठोस कदमों की जरूरत है ताकि निर्दोष लोगों की जानें बचाई जा सकें। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। इस बहुप्रतीक्षित बैठक में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, फिनलैंड, यूरोपीय संघ और नाटो के प्रमुख नेता भी भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य यूक्रेन में शांति स्थापना और रूस के खिलाफ सामूहिक रणनीति बनाना है।

ट्रंप ने ‘ट्रुथ’ पर बैठक की जानकारी दी

राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ' पर लिखा कि कल व्हाइट हाउस में एक बड़ा दिन है। इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं मिले। उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। फिलहाल, बैठक से पहले हुए इन हमलों ने वार्ता के महत्व और गंभीरता को और बढ़ा दिया है। पश्चिमी देशों के लिए यह एक निर्णायक समय हो सकता है जब उन्हें यह तय करना होगा कि वे यूक्रेन के साथ कितनी मजबूती से खड़े हैं।

 

अन्य प्रमुख खबरें