Russia Earthquake : रूस को एक बार फिर भूकंप के झटकों ने हिला कर रख दिया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रविवार को रूस के सेवेरो-कुरिल्स्क से 121 किलोमीटर पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे आया। भूकंप का केंद्र 40.8 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप के कारण ही रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी भी फट गया।
कामचटका ज्वालामुखी विस्फोट प्रतिक्रिया दल (KVERT) के अनुसार, 1,856 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी से लगभग 6,000 मीटर की ऊंचाई तक राख निकलती देखी गई। केवीईआरटी प्रमुख ओल्गा गिरिना ने आरआईए नोवोस्ती को बताया, "यह 600 वर्षों में क्रशेनिनिकोव का पहला विस्फोट है।" उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की ढलानों पर लावा के गुम्बद बन रहे हैं और उत्तर की ओर गड्ढे से लगातार राख निकल रही है, जिसके साथ तेज भाप और गैस का उत्सर्जन भी हो रहा है।
इस ज्वालामुखी का नाम खोजकर्ता स्टीफन क्रशेनिनिकोव के नाम पर रखा गया है। यह ज्वालामुखी क्रोनोट्स्की नेचर रिजर्व में स्थित एक विशाल काल्डेरा के भीतर दो अतिव्यापी स्ट्रैटोज्वालामुखियों से बना है, जो क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। क्रशेनिनिकोव में आखिरी लावा रिसाव लगभग 1463 में हुआ था। धुएं से संबंधित गतिविधि 1963 में दर्ज की गई थी, लेकिन किसी विस्फोट या रिसाव की सूचना नहीं मिली थी।
बता दें कि 30 जुलाई को आए 8.7 तीव्रता भूकंप आया था। जो दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था। हालांकि इस भूकंप से रूस में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, 30 जुलाई के भूकंप के बाद से, इस क्षेत्र में 4.4 या उससे अधिक तीव्रता के 125 से ज़्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि कुरील द्वीप समूह में लगातार तेज झटके महसूस किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी बड़े भूकंप के बाद कई दिनों तक झटके महसूस होते रहते है। समय के साथ इनकी संख्या और तीव्रता कम होती रहती है। इस बीच, 30 जुलाई के भीषण भूकंप के बाद हवाई के लिए जारी की गई सुनामी की चेतावनी अब हटा ली गई है। जापान और अमेरिका के तटीय क्षेत्रों के लिए जारी की गई सुनामी की चेतावनियों को भी घटाकर एडवाइजरी कर दिया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि क्षेत्र आगे भी भूकंपीय गतिविधियों के लिए अलर्ट पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी धमकी, बोले 'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास'
अफगानिस्तान में आए भूकंप ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत 260 से ज्यादा घायल
Did You Know : भारत-पाक की बढ़ती परमाणु चुनौती के बीच रूस-अमेरिका की हथियारों की जंग फिर गरमाई
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में अमेरिका की मदद करेगा बीजिंग, ट्रंप अगले साल अप्रैल में जाएंगे चीन
Darshan Singh Murdered : कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या, गोलियों से भूना गया
ASEAN Summit 2025 में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी भारत और आसियान की है...
कनाडा के विज्ञापन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, ट्रेड वार्ता पर लगाई रोक
भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान की रणनीतिक वार्ता से रक्षा सहयोग को मिली नई दिशा
आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन
दोहा में ऐतिहासिक सहमतिः अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति
PM मोदी ट्रंप से डरते नहीं...अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी, बताया 'अयोग्य नेता'
डोनाल्ड ट्रंप का इज़रायली संसद में ऐतिहासिक स्वागत, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'
गाजा में युद्धविराम समझौताः सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा गया, रो पड़े परिजन