Russia Earthquake : रूस को एक बार फिर भूकंप के झटकों ने हिला कर रख दिया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रविवार को रूस के सेवेरो-कुरिल्स्क से 121 किलोमीटर पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे आया। भूकंप का केंद्र 40.8 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप के कारण ही रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी भी फट गया।
कामचटका ज्वालामुखी विस्फोट प्रतिक्रिया दल (KVERT) के अनुसार, 1,856 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी से लगभग 6,000 मीटर की ऊंचाई तक राख निकलती देखी गई। केवीईआरटी प्रमुख ओल्गा गिरिना ने आरआईए नोवोस्ती को बताया, "यह 600 वर्षों में क्रशेनिनिकोव का पहला विस्फोट है।" उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की ढलानों पर लावा के गुम्बद बन रहे हैं और उत्तर की ओर गड्ढे से लगातार राख निकल रही है, जिसके साथ तेज भाप और गैस का उत्सर्जन भी हो रहा है।
इस ज्वालामुखी का नाम खोजकर्ता स्टीफन क्रशेनिनिकोव के नाम पर रखा गया है। यह ज्वालामुखी क्रोनोट्स्की नेचर रिजर्व में स्थित एक विशाल काल्डेरा के भीतर दो अतिव्यापी स्ट्रैटोज्वालामुखियों से बना है, जो क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। क्रशेनिनिकोव में आखिरी लावा रिसाव लगभग 1463 में हुआ था। धुएं से संबंधित गतिविधि 1963 में दर्ज की गई थी, लेकिन किसी विस्फोट या रिसाव की सूचना नहीं मिली थी।
बता दें कि 30 जुलाई को आए 8.7 तीव्रता भूकंप आया था। जो दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था। हालांकि इस भूकंप से रूस में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, 30 जुलाई के भूकंप के बाद से, इस क्षेत्र में 4.4 या उससे अधिक तीव्रता के 125 से ज़्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि कुरील द्वीप समूह में लगातार तेज झटके महसूस किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी बड़े भूकंप के बाद कई दिनों तक झटके महसूस होते रहते है। समय के साथ इनकी संख्या और तीव्रता कम होती रहती है। इस बीच, 30 जुलाई के भीषण भूकंप के बाद हवाई के लिए जारी की गई सुनामी की चेतावनी अब हटा ली गई है। जापान और अमेरिका के तटीय क्षेत्रों के लिए जारी की गई सुनामी की चेतावनियों को भी घटाकर एडवाइजरी कर दिया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि क्षेत्र आगे भी भूकंपीय गतिविधियों के लिए अलर्ट पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'
परमाणु हमलों पर प्रतिबंध लाने के लिए IAEA को सौंपा गया प्रस्ताव, कई देश आए साथ
गाजा शहर में कहर बरपा रहा इजरायल, भीषण बमबारी के चलते तीन लाख लोग हुए बेघर
यूक्रेन की मदद को उतरे ये दो NATO सहयोगी देश, जेट विमान तैनात
यूक्रेन ने रूस पर किया पलटवार, एक साथ दागे 361 ड्रोन, तेल रिफाइनरी ध्वस्त
इजराइल का हमलाः गाजा में मची त्राहि-त्राहि, कई इमारतों में लगी आग 70 से ज्यादा की मौत
Shushila Karki Oath: पीएम मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को दीं शुभकामनाएं
Nepal PM Sushila Karki : नेपाल की अंतरिम पीएम बनी सुशीला कार्की
Sushila Karki: सुशीला कार्की का PM बनना तय ! नेपाल हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार
Jair Bolsonaro: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति को 27 साल की सजा, तख्तापलट की साजिश में दोषी करार
9/11 का वो काला दिन जब आतंकी हमले से दहल उठा था अमेरिका, 3,000 लोगों की गई थी जान
नेपाल हिंसा: जेल से भागे 30 कैदी भारतीय सीमा से गिरफ्तार
Nepal Political Crisis: नेपाल में चार चेहरों ने बदली आंदोलन की दिशा, ओली सरकार को हिलाया