Russia Earthquake : रूस को एक बार फिर भूकंप के झटकों ने हिला कर रख दिया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रविवार को रूस के सेवेरो-कुरिल्स्क से 121 किलोमीटर पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे आया। भूकंप का केंद्र 40.8 किलोमीटर की गहराई पर था। इस भूकंप के कारण ही रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी भी फट गया।
कामचटका ज्वालामुखी विस्फोट प्रतिक्रिया दल (KVERT) के अनुसार, 1,856 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी से लगभग 6,000 मीटर की ऊंचाई तक राख निकलती देखी गई। केवीईआरटी प्रमुख ओल्गा गिरिना ने आरआईए नोवोस्ती को बताया, "यह 600 वर्षों में क्रशेनिनिकोव का पहला विस्फोट है।" उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी की ढलानों पर लावा के गुम्बद बन रहे हैं और उत्तर की ओर गड्ढे से लगातार राख निकल रही है, जिसके साथ तेज भाप और गैस का उत्सर्जन भी हो रहा है।
इस ज्वालामुखी का नाम खोजकर्ता स्टीफन क्रशेनिनिकोव के नाम पर रखा गया है। यह ज्वालामुखी क्रोनोट्स्की नेचर रिजर्व में स्थित एक विशाल काल्डेरा के भीतर दो अतिव्यापी स्ट्रैटोज्वालामुखियों से बना है, जो क्षेत्रीय राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। क्रशेनिनिकोव में आखिरी लावा रिसाव लगभग 1463 में हुआ था। धुएं से संबंधित गतिविधि 1963 में दर्ज की गई थी, लेकिन किसी विस्फोट या रिसाव की सूचना नहीं मिली थी।
बता दें कि 30 जुलाई को आए 8.7 तीव्रता भूकंप आया था। जो दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था। हालांकि इस भूकंप से रूस में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, 30 जुलाई के भूकंप के बाद से, इस क्षेत्र में 4.4 या उससे अधिक तीव्रता के 125 से ज़्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि कुरील द्वीप समूह में लगातार तेज झटके महसूस किए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी बड़े भूकंप के बाद कई दिनों तक झटके महसूस होते रहते है। समय के साथ इनकी संख्या और तीव्रता कम होती रहती है। इस बीच, 30 जुलाई के भीषण भूकंप के बाद हवाई के लिए जारी की गई सुनामी की चेतावनी अब हटा ली गई है। जापान और अमेरिका के तटीय क्षेत्रों के लिए जारी की गई सुनामी की चेतावनियों को भी घटाकर एडवाइजरी कर दिया गया है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि क्षेत्र आगे भी भूकंपीय गतिविधियों के लिए अलर्ट पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रंप का बड़ा रक्षा दांव: एनडीएए के जरिए भारत से मजबूत होगा सैन्य गठबंधन
शेरों की धरती पर आकर गर्व महसूस हो रहा...PM मोदी ने इथियोपियाई संसद को किया संबोधित
PM modi in Ethiopia: पीएम मोदी ने कहा- भारत का इथोपिया से दो हजार साल पुराना रिश्ता
Bondi Beach Firing: सिडनी के 'कसाई' शूटरों का पाकिस्तानी कनेक्शन, खुफिया एजेंसी को भी दिया था गच्चा
PM Modi Three Nation Tour : पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर
US Shooting: अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में चली गोलियां, दो की मौत आठ घायल
ट्रंप का दावा : 96 प्रतिशत नशीले पदार्थों पर लगाई लगाम, तस्करों पर करेंगे स्ट्राइक
'कमजोर' लोगों के हाथ में यूरोप के कई देश 'पतन की ओर' : ट्रंप
Japan Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी
जूनियर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान... रूस-यूक्रेन सीजफायर के प्लान से पीछे हट सकते हैं ट्रंप!