Indo-Pak Dispute : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने 1960 के सिंधु जल समझौते को अस्थायी रूप से निलंबित करने का बड़ा फैसला लिया था। इस निर्णय के बाद से पाक लगातार बौखलाया हुआ है। पाक के सैन्य अधिकारियों से लेकर शीर्ष नेताओं तक, हर कोई भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है। इसी कड़ी में, अब पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि पाक अपने हिस्से का एक बूंद पानी भी भारत से छीनने नहीं देगा।
पाक का डर उस समय और बढ़ गया जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के सिंधु गांव के पास चिनाब नदी पर एक नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी। पाक को यह डर सता रहा है कि इस परियोजना से भारत पानी रोक सकता है, जिसका सीधा असर उसके कृषि, सिंचाई और बिजली उत्पादन पर पड़ेगा। हालांकि, भारत का रुख बिल्कुल साफ है कि यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय मानकों और भारत के अधिकार क्षेत्र में आती है।
पाक नेताओं और सैन्य अधिकारियों की बयानबाजी की बात करें तो, इससे पहले पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी सिंधु जल समझौते पर बयान दे चुके हैं। वहीं, पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिका दौरे के दौरान यहां तक कह दिया था कि अगर भारत डैम बनाता है, तो पाक उसे मिसाइल से गिरा देगा। उन्होंने परमाणु हमले की धमकी देते हुए यह भी कहा था कि "अगर हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे।"
विश्व बैंक की मध्यस्थता में 1960 में हुए सिंधु जल समझौते के तहत छह नदियों को दो हिस्सों में बांटा गया था। समझौते के अनुसार, भारत को रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का नियंत्रण मिला, जबकि पाक को सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों का नियंत्रण दिया गया। अब, पहलगाम हमले के बाद इस समझौते के अस्थायी निलंबन और भारत द्वारा नई परियोजनाओं की शुरुआत से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
पाक की चिंता इसलिए भी बढ़ी हुई है, क्योंकि सतलुज, ब्यास और रावी का नियंत्रण पहले से ही भारत के पास है। अब अगर भारत सिंधु बेसिन की अन्य नदियों पर भी सक्रिय हो जाता है, तो पाक के सामने जल संकट एक गंभीर समस्या बन जाएगा।
पाक के लिए सिंधु, झेलम और चिनाब नदियां जीवन रेखा की तरह हैं। इन नदियों से पाक का 80% सिंचाई और कृषि उत्पादन होता है, और यही नदियां उसकी 70% पानी की ज़रूरतों को पूरा करती हैं। अगर पानी रोका गया, तो पाक में खरीफ और रबी दोनों फसलों की बुवाई और कटाई पर गंभीर असर पड़ेगा। इसके अलावा, लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में पीने के पानी की भारी कमी हो सकती है।
पानी की कमी का असर सिर्फ खेती पर ही नहीं, बल्कि पाक की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण टेक्सटाइल सेक्टर पर भी पड़ेगा, जो देश के कुल निर्यात का 60% हिस्सा है। पाक की 33% बिजली हाइड्रोपावर से आती है, जिस पर भी इस संकट का सीधा प्रभाव पड़ेगा। भारत के इस कड़े कदम से पाक में राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व दोनों ही स्तरों पर हड़कंप मचा हुआ है।
अन्य प्रमुख खबरें
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर
अमेरिका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप ने जताया विरोध
डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी धमकी, बोले 'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास'
अफगानिस्तान में आए भूकंप ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत 260 से ज्यादा घायल
Did You Know : भारत-पाक की बढ़ती परमाणु चुनौती के बीच रूस-अमेरिका की हथियारों की जंग फिर गरमाई