Pakistan Opposition Black Day 2026 : पाकिस्तान में सियासी हालात एक बार फिर उबाल पर हैं। बढ़ती महंगाई, आर्थिक बदहाली, लगातार हो रहे धमाके और राजनीतिक अस्थिरता ने आम जनता में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। इसी पृष्ठभूमि में देश का विपक्ष मौजूदा सरकार के खिलाफ खुलकर मैदान में उतर आया है। विपक्षी दलों के गठबंधन तहरीक तहफुज आईन-ए-पाकिस्तान (टीटीएपी) ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए 8 फरवरी 2026 को ‘ब्लैक डे’ (यौम-ए-सियाह) मनाने का ऐलान किया है।
दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (नेशनल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस) के समापन के बाद जारी घोषणा-पत्र में टीटीएपी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान को कमजोर किया है। विपक्ष का दावा है कि 8 फरवरी 2024 को हुए आम चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी, जिसकी दूसरी वर्षगांठ को ब्लैक डे के रूप में मनाया जाएगा।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विपक्ष ने 8 फरवरी 2026 को पूरे देश में चक्का जाम और शटर डाउन हड़ताल का ऐलान किया है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करने की अपील की गई है। लंदन समेत कई वैश्विक शहरों में पाकिस्तानी प्रवासियों द्वारा प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है।
टीटीएपी, जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई), पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेमैप) और अन्य दल शामिल हैं, ने मांग की है कि देश में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाएं। गठबंधन ने मुख्य चुनाव आयुक्त की स्वतंत्र नियुक्ति, सत्ता के सुचारु हस्तांतरण और चुनावी प्रक्रिया में सुधार पर जोर दिया है। विपक्ष का कहना है कि 2024 के चुनाव ‘धोखाधड़ी’ थे और इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।
विपक्षी दलों का कहना है कि राजनीतिक अस्थिरता ने पाकिस्तान के आर्थिक संकट को और गहरा कर दिया है। महंगाई, बेरोजगारी और विदेशी कर्ज के बोझ से आम जनता त्रस्त है। टीटीएपी ने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो देश में सामाजिक असंतोष और बढ़ेगा।
गठबंधन ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दी गई सजा की निंदा की है। साथ ही, इमरान खान की बहनों के साथ कथित दुर्व्यवहार और प्रदर्शनकारियों पर सख्ती को लोकतंत्र के खिलाफ बताया गया। विपक्ष ने इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी, यास्मीन राशिद, अली वजीर समेत सभी राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की है।
गौरतलब है कि इमरान खान ने 8 फरवरी 2025 को भी 2024 चुनावों की पहली वर्षगांठ पर ब्लैक डे मनाने का आह्वान किया था। उस दौरान देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। अब टीटीएपी इसे और व्यापक स्तर पर ले जाने की रणनीति बना रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
हमारा मिसाइल प्रोग्राम देश की सुरक्षा के लिए, ये चर्चा का विषय नहीं : ईरान
मॉस्को में कार बम धमाका: रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर संदेह
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का मामलाः 10 आरोपी गिरफ्तार, जगह-जगह चल रहे ऑपरेशन
वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई पूरे लैटिन अमेरिका के लिए घातक होगी: लूला दा सिल्वा
Toshakhana Case: पूर्व PM इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा, 1.64 करोड़ का जुर्माना भी लगा
अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक, ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ शुरू
ट्रंप का बड़ा रक्षा दांव: एनडीएए के जरिए भारत से मजबूत होगा सैन्य गठबंधन
शेरों की धरती पर आकर गर्व महसूस हो रहा...PM मोदी ने इथियोपियाई संसद को किया संबोधित
PM modi in Ethiopia: पीएम मोदी ने कहा- भारत का इथोपिया से दो हजार साल पुराना रिश्ता
Bondi Beach Firing: सिडनी के 'कसाई' शूटरों का पाकिस्तानी कनेक्शन, खुफिया एजेंसी को भी दिया था गच्चा
PM Modi Three Nation Tour : पीएम मोदी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर