Alaska Trump-Putin Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अलास्का (Alaska) के एंकोरेज में तीन घंटे की मैराथन बैठक की। इसके बाद दोनों नेताओं ने सिर्फ 12 मिनट की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं ने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। दरअसल, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना था। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय समझौतों, युद्धबंदियों के स्थानांतरण और यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की, लेकिन कोई ठोस समझौता नहीं हो सका।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने रहस्यमय तरीके से कहा कि मुझे लगता है कि हमारी बैठक बहुत सकारात्मक रही। हम कई बिंदुओं पर सहमत हुए, लेकिन कोई समझौता नहीं हो पाया। कोई समझौता तभी होगा जब उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी मुलाकात बहुत उपयोगी रही। कई मुद्दों पर हम (राष्ट्रपति पुतिन और मैं) सहमत हुए।" उन्होंने जेलेंस्की से जल्द समझौता करने और यूरोपीय देशों से सक्रिय होने की अपील की, साथ ही बताया कि ज़ेलेंस्की-पुतिन बैठक की योजना बनाई जा रही है।
ट्रंप ने कहा एक समझौता शायद सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे पास उस तक पहुंचने की बहुत अच्छी संभावना है। शिखर सम्मेलन में जाते हुए, ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन की ओर से बातचीत नहीं करेंगे और समझौता करना जेलेंस्की पर निर्भर है। इसलिए जब तक कोई समझौता नहीं होता, तब तक कोई समझौता नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि बैठक के बाद वाशिंगटन लौटते समय ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ लंबी बातचीत की। हालांकि, जेलेंस्की ने अभी तक ट्रंप-पुतिन बैठक पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
उधर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी वार्ता को उपयोगी बताया, दावा किया कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो 2022 में कोई युद्ध नहीं होता, और यूक्रेन तथा यूरोप से प्रगति में बाधा न डालने का आग्रह किया। पूर्व नाटो राजदूत डगलस ल्यूट ने कहा कि ट्रंप को कुछ हासिल नहीं हुआ, पुतिन ने अपनी वैश्विक छवि मजबूत की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने उनकी टैरिफ नीति के कारण रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि यह समझौता भारत के लिए भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अमेरिका ने रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25 प्रतिशत दंडात्मक शुल्क लगाने की घोषणा की है। हालांकि, अभी तक किसी भी नेता ने समझौते का विवरण नहीं दिया है और न ही यह बताया है कि युद्धविराम होगा या नहीं। ट्रंप ने कहा कि रूस ने अपने तेल का एक बड़ा ग्राहक खो दिया है, और वह भारत है। ट्रंप के अनुसार, भारत अपना लगभग 40 प्रतिशत तेल व्यापार रूस के साथ करता था। उन्होंने कहा कि अगर वे अब अतिरिक्त प्रतिबंध लगाते हैं, तो यह उनके लिए बहुत विनाशकारी साबित होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
जापान में फिर आया जोरदार भूकंप, लगातार झटकों से दहशत में जनता
GTA 6 की रिलीज में फिर से देरी, फैंस की निराशा साफ़, गेम डेवलपर ने मांगी माफी
गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को यूएस में नहीं मिलेगी एंट्री, ट्रंप सरकार ने बदले वीजा के नियम
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन की जेंडर नीति को दी वैधता, पासपोर्ट पर केवल होंगे मेल और फीमेल ऑप्शन
अमेरिका में हवाई सेवाओं पर भी दिखने लगा सरकारी शटडाउन का असर
Anunay Sood : ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में निधन, फैंस में शोक की लहर
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवारों को मिल रही हार पर हार, मिकी शेरिल न्यू जर्सी की नई गवर्नर
अमेरिका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश; 4 की मौत और 11 घायल
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप ने जताया विरोध
डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी धमकी, बोले 'मै चाहूं तो तुरंत खत्म हो जाएगा हमास'
अफगानिस्तान में आए भूकंप ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत 260 से ज्यादा घायल
Did You Know : भारत-पाक की बढ़ती परमाणु चुनौती के बीच रूस-अमेरिका की हथियारों की जंग फिर गरमाई